WTC FINAL: फाइनल में मिली हार से ऑस्ट्रेलिया को हुआ करोड़ों का नुकसान, हाथ से फिसला मौका

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार से कंगारू टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.

WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार से कंगारू टीम को बड़ा नुकसान हुआ है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
australia cricket team faced heavy loss after losing World Test Championship final against south africa

australia cricket team faced heavy loss after losing World Test Championship final against south africa Photograph: (Social media)

World Test Championship Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ना केवल कंगारू टीम एक और आईसीसी ट्रॉफी जीतने से चूक गई, बल्कि उन्हें करोड़ों का नुकसान भी हुआ है. आइए आपको उस नुकसान के बारे में बताते हैं.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया को हुआ करोड़ों का नुकसान

आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत की, जिसमें 3 संस्करण हुए हैं, जिसमें कुल 9 टीमें हिस्सा लेती आई हैं. इस मेगा इवेंट के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा और उन्हें करोड़ों का नुकसान हो गया.

दरअसल, आईसीसी की ओर से प्राइज मनी के तौर पर विजेता रही साउथ अफ्रीकी टीम को 30.78 करोड़ रुपए दिए गए. जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 18.4 करोड़ रुपए मिले. यदि पैट कमिंस की टीम खिताबी जीत दर्ज करने में सफल होती, तो उसे 30.78 करोड़ रुपये मिलते. इसलिए कहना गलत नहीं होगा कि ट्रॉफी के साथ-साथ टीम को करोड़ों का नुकसान भी हुआ है.

ट्रॉफी जीतने से चूकी ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिलता है. कंगारू टीम ने अब तक 10 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं और वह सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाली टीम है. जबकि साउथ अफ्रीका के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार, ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी इवेंट के फाइनल में मिली चौथी हार है. यदि वह इस मैच को जीतने में सफल रहते, तो वह 11वीं आईसीसी ट्रॉफी उठा सकते थे.

पहली पारी में बढ़त के बाद भी हारी ऑस्ट्रेलिया

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में कमाल का खेल दिखाया. जहां, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 212 रन बनाए, जबकि पहली पारी में अफ्रीकी टीम 138 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 74 रन की बढ़त मिली. फिर, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 207 रन बनाए और अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य दिया. मगर, अफ्रीकी टीम तो इतिहास रचने मैदान पर उतरी और 5 विकेट से मैच जीतकर दूसरी आईसीसी ट्रॉफी उठाई.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma Wife: टेम्बा बावुमा की वाइफ हैं उनसे भी ज्यादा कमाल, इस तरह करती हैं लोगों के सपने पूरे

ये भी पढ़ें: WTC Price Money: साउथ अफ्रीका पर हुई पैसों की बारिश, तो भारत और पाकिस्तान को मिले इतने करोड़ रुपये

sports news in hindi cricket news in hindi world test championship WTC Final SA vs AUS sa vs aus result ICC World Test ChampionShip
      
Advertisment