/newsnation/media/media_files/2025/10/23/ind-vs-aus-2nd-odi-adelaide-2025-10-23-17-09-54.jpg)
IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Photograph: (Social Media)
IND vs AUS 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से कब्जा जमा लिया है. करीब 17 साल बाद एडिलेड में भारत को वनडे में हार मिली है. इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद शेष रहते हासिल किया. मैथ्यू शॉर्ट ने 74 रन बनाए. जबकि युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली ने नाबाद 61 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
मैथ्यू शॉर्ट और मैथ्यू रेनशॉ के बीच हुआ थी अच्छी साझेदारी
भारत के दिए 265 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 30 रन के स्कोर पर कप्तान मिचेल मार्श का विकेट गंवाया. मार्श 24 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ट्रेविस हेड 40 गेंद पर 28 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. फिर मैथ्यू शॉर्ट और मैथ्यू रेनशॉ के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. फिर मैथ्यू रेनशॉ 30 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए.
मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कोनोली ने खेली शानदार पारी
इसके बाद एलेक्स केरी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोड़ पर मैथ्यू शॉर्ट टिके रहे और 78 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद कूपर कोनोली और मिशेल ओवेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब ले गए, लेकिन फिर मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट और मिशेल स्टार्क के विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने मैच में रोमांच लाने की जरूर कोशिश की, लेकिन दूसरे छोड़ पर युवा बल्लेबाज कूपर कोनोली टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर लौटे. कूपर कोलोनी ने 53 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की पारी खेली.
ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी
हषित राणा ने 2 विकेट जरूर चटकाए, लेकिन सबसे महंगे रहे. हर्षित 8 ओवर में 59 रन लुटाए. मोहम्मद सिराज ने 10 ओवर में 49 रन देकर 1 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने 7 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जबकि अर्शदीप सिंह 8.2 ओवर में 41 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं अक्षर पटेल ने 10 ओवर में 52 रन खर्च कर 1 विकेट लिए.
ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 264 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल 9 रन बनाकर आउट हुई. जबकि सीरीज में लगातार दूसरी बार विराट कोहली डक आउट हुए, लेकिन ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की अहम साझेदारी की.
रोहित 73 रन और श्रेयस अय्यर 61 रन बनाए. इसके अलावा अक्षर पटेल ने 44 और हर्षित राणा ने 24 रनों की पारी खेली और टीम को 264 के स्कोर पर पहुंचाने में भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा ने 4 विकेट चटकाए. जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट चटकाए. वहीं मिचेल मार्श को 2 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'तेरे को कॉल देना पड़ेगा', रोहित शर्मा ने बैटिंग के दौरान श्रेयस अय्यर को दी चेतावनी, वीडियो हुआ वायरल