WTC Final: ऑस्ट्रेलिया को हराकर 113 साल पुराना बदला पूरा कर पाएगी साउथ अफ्रीका? लॉर्ड्स में दिखाया होगा दम

AUS vs SA WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है.

AUS vs SA WTC Final: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA WTC Final 2025

AUS vs SA WTC Final 2025 (Image Source- Social Media )

AUS vs SA WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने लंच ब्रेक तक 67 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी है. उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन और ट्रैविस हेड पवेलियन लौट चुके हैं. देखा जाए तो साउथ अफ्रीक ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के पास 113 साल पुराना बदला लेने का मौका

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हराकर साउथ अफ्रीका के पास एक आईसीसी खिताब जीतने का सुनहरा मौका है. वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का भी शानदार मौका है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया को हराने में साउथ अफ्रीका कामयाब हो जाता है तो 113 साल लंबा पुराना बदला भी पूरा कर लेगा.

AUS vs SA के बीच 3 बार खेला गया है न्यूट्रल वेन्यू पर टेस्ट

दरअसल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक बहुत ही कम बार ऐसा हुआ है कि जब दो देशों की टीम टेस्ट मैच खेल रही होती है तो वेन्यू न्यूट्रल हुआ है, क्योंकि पहले टेस्ट में कोई फाइनल नहीं खेला जाता था. वहीं खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक सिर्फ 3 बार न्यूट्रल वेन्यू टेस्ट मैच खेला गया है, जिसमें से 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, वहीं एक मैच बराबरी यानी ड्रॉ पर खत्म हुआ है.

लॉर्ड्स के मैदान पर 1912 में साउथ अफ्रीका को मिली थी हार

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने साल 1912 में 3 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले थे. इसमें मैनचेस्टर और लॉर्ड्स टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल किया था. जबकि नॉटिंघम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था. लॉर्ड्स एक ऐतिहासिक मैदान है. यहां जीत हासिल करना मेहमान टीम के लिए आसान नहीं होता है. यहां की जीत हमेशा ऐतिहासिक रहता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचती है या फिर चूक जाती है.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: 'उन्होंने काफी मदद की', इंग्लैंड के खिलाड़ी ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात, पूरा बयान पढ़कर फैंस हो जाएंगे खुश

यह भी पढ़ें:  Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने मारा ऐसा छक्का, टूट गई स्टेडियम की छत, यहां है वायरल वीडियो

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड में इतिहास रचने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, ये कारनामा करने वाले बनेंगे एशियन गेंदबाज

South Africa WTC Final australia vs south africa AUS vs SA World Test Championship final WTC 2025 WTC 2025 Final
      
Advertisment