AUS vs SA: बारिश की वजह से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच, ग्रुप-2 से दिलचस्प हुआ सेमीफाइनल का समीकरण

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश होती रही, जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है. यह मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाना था, लेकिन लगातार बारिश होती रही, जिसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
AUS vs SA Champions Trophy 2025

AUS vs SA: बारिश की वजह से रद्द हुआ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच (Social Media)

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया है. रावलपिंडी में हो रही लगातार बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच शुरू हो नहीं हो पाया है. यहां तक की टॉस भी नहीं हो सका, जिसके बाद मैच को रद्द कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ग्रुप-2 के सेमीफाइनल का दौर दिलचस्प हो गया है.

Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप-2 का प्वाइंट्स टेबल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम एक-एक मुकाबला जीत चुकी है. वहीं अब बारिश की वजह से मैच रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम को 1-1 अंक और मिल गया है. अब साउथ अफ्रीका की टीम 3 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है. जबकि 3 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. वहीं इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर है.

ENG vs AFG मैच हुआ दिलचस्प

AUS vs SA मैच के रद्द होने से 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम हो गया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान में से कौन बाजी मारता है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के 8वें मुकाबले में हारने वाली टीम का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर समाप्त हो जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच 28 फरवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. अगर कंगारू टीम, अफगानिस्तान को हरा देती है तो वह 5 अंकों के साथ सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मार लेगी.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: इस साल 20K पर होगी रोहित शर्मा की नजर, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: रोहित शर्मा ने जड़े हैं भारत-न्यूजीलैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के, इस नंबर पर हैं विराट कोहली

Champions Trophy 2025 AUS vs SA
      
Advertisment