AUS vs SA: डेवाल्ड ब्रेविस की आंधी में उड़े ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, जड़ दिया तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका ने दिया 219 रनों का लक्ष्य

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने सिर्फ गेंदों पर रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया है. साउथ अफ्रीका के लिए 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने सिर्फ गेंदों पर रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली.

author-image
Roshni Singh
New Update
Dewald Brevis

Dewald Brevis Photograph: (Social Media)

AUS vs SA:स्ट्रेलिया और साउथअफ्रीका (AUS vs SA) के बीच दूसरा टी20 मैच डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 7 पर 218 रन बनाया हैं. साउथ अफ्रीका के लिए 22 साल के डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने तूफानी शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वारशुइस और ग्लेन मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए. जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्मा को 1-1 सफलता मिली.

डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच हुई 126 रनों की साझेदारी

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही. टीम ने 57 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए. रयान रिकेल्टन (14),  एडेन मार्करम (18) और लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (10) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद चौथे विकेट के लिए डेवाल्ड ब्रेविस और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच सिर्फ 57 गेंदों पर 126 रनों की साझेदारी हुई.

इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स 22 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने साउथ अफ्रीका की टीम को 218 के स्कोर तक पहुंचाया. रस्सी वैन डेर डुसेन और कगिसो रबाडा ने 5-5 रनों का योददान दिया.

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेली 125 रनों की नाबाद पारी

डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने जोश हेजलवुड जैसे गेंजबाज को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक लगाया. डेवाल्ड ब्रेविस ने सिर्फ 56 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के जड़े.  

दोनों टीमों की प्लेइंगइलेवन:

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: एडेनमार्करम (कप्तान), रयानरिकेल्टन (विकेटकीपर), रस्सी वैनडेरडुसेन, लुआन-ड्रेप्रीटोरियस, डेवाल्डब्रेविस, ट्रिस्टनस्टब्स, कॉर्बिनबॉश, कैगिसोरबाडा, नकाबायोमजीपीटर, क्वेनामफाका, लुंगी एनगिडी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रैविसहेड, मिचेलमार्श (कप्तान), कैमरून ग्रीन, टिमडेविड, ग्लेनमैक्सवेल, मिचेलओवेन, एलेक्सकेरी (विकेटकीपर), बेनद्वारशुइस, सीनएबॉट, एडमजम्पा, जोश हेजलवुड.

यह भी पढ़ें: Fortuner खरीद मुसीबत में फंस गए तेज गेंदबाज Akash Deep, RTO ने थमा दिया नोटिस, ड्राइविंग पर लगाई रोक

यह भी पढ़ें: बाबर आजम और रिजवान के नाम दर्ज हुए ऐसा रिकॉर्ड, जिसे कोई दूसरा बैटर नहीं तोड़ना चाहेगा

sports news in hindi cricket news in hindi Josh Hazlewood AUS vs SA Dewald Brevis डेवाल्ड ब्रेविस
Advertisment