/newsnation/media/media_files/2025/12/28/aus-vs-eng-pitch-curator-react-on-melbourne-pitch-where-match-ended-in-just-2-days-2025-12-28-15-48-52.jpg)
AUS vs ENG pitch curator react on melbourne pitch where match ended in just 2 days
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया टेस्ट मैच सिर्फ 2 दिनों में ही खत्म हो गया. इसके चलते मेलबर्न की पिच पर सवाल उठ रहे हैं और तमाम दिग्गज इस तरह की पिच बनाने पर नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं. एशेज सीरीज 2017 में मेलबर्न में खेले गए मैच के नीरस ड्रॉ के बाद एमसीजी पिच में नई जान डालने के लिए नियुक्त क्यूरेटर पेज ने रविवार को माना कि पिच पर 10 मिमी घास छोड़ना सही साबित नहीं हुआ.
मेलबर्न की पिच पर क्यूरेटर ने क्या कहा?
मेलबर्न टेस्ट के 2 दिन में खत्म होने के बाद से चारों तरफ पिच को लेकर चर्चा हो रही है. इस बीच पिच क्यूरेटर का बयान सामने आया है. पेज का कहना है कि वह पिच को इस तरह बर्ताव करता देख खुद भी काफी हैरान थे.
पेज ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'पहले दिन के बाद मैं सदमे में था. हम निश्चित रूप से निराश हैं कि यह मैच केवल दो दिन तक चला. यह रोमांचक टेस्ट मैच था लेकिन यह लंबी अवधि तक नहीं चला. हम इससे सबक लेंगे और अगले साल बेहतर विकेट तैयार करने की पूरी कोशिश करेंगे. मैं पहले कभी इस तरह के टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहा और उम्मीद है कि भविष्य में मैं फिर से कभी इस तरह के टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं रहूंगा.'
मैच हमारे हिसाब से नहीं चला
मेलबर्न टेस्ट मैच को लेकर क्यूरेटन ने आगे कहा, 'हम जानते हैं कि ये मैच हमारे हिसाब से नहीं चला. हमें पूरे चार-पांच दिन तक बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बने रहने की उम्मीद थी ताकि इस मैच का रोमांचक अंत हो सके. हमने ज्यादा लंबी घास इसलिए छोड़ी क्योंकि हम जानते थे कि अंत में मौसम गर्म होने वाला है, जिसके लिए हमें घास की जरूरत थी. जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो आपको लगता है कि पहले और दूसरे दिन तो इससे गेंदबाजों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ. अगर ऐसा नहीं होता तो तीसरे और चौथे दिन के लिए यह बहुत अच्छी स्थिति में होती.'
मेलबर्न में इंग्लैंड ने जीता मैच
मेलबर्न टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 152 रन बनाए. जबकि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 110 रन पर ही ऑलआउट हो गई. फिर, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 132 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में कंगारू टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल किया और 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 2 दिन में ही मैच खत्म हुआ, जिसे इंग्लैंड ने अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें:AUS vs ENG: कितनी तारीख को खेला जाएगा एशेज सीरीज का पांचवां मैच? सभी की टिकी होंगी नजरें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us