/newsnation/media/media_files/2025/12/28/aus-vs-eng-5th-test-date-time-ashes-2025-2026-fifth-test-date-time-2025-12-28-13-25-57.jpg)
AUS vs ENG 5th test date time ashes 2025-2026 fifth test date time
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रही है. सीरीज के शुरुआती 3 मैचों को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीत दर्ज कर ली. वहीं, चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की. अब देखने वाली बात होगी की आखिरी मैच में कौन बाजी मारता है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच कितनी तारीख से और किस मैदान पर खेला जाएगा.
कितनी तारीख को खेला जाएगा पांचवां टेस्ट?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज 2025-26 का पांचवां मैच 4 जनवरी से खेला जाएगा. ये मैच 4 जनवरी से 8 जनवरी के बीच खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
एशेज 2025-26 का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये लोकम टाइम के हिसाब से 10.30 बजे शुरू होंगे. मगर, भारतीय समयानुसार, ये मैच सुबह 5 बजे से शुरू होगा.
ऑस्ट्रेलिया जीत चुकी है सीरीज
इंग्लैंड के साथ खेली जा रही एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत दर्ज कर चुकी है. मेजबान टीम ने शुरुआती 3 मैचों में बैक टू बैक जीत दर्ज करके सीरीज को अपने नाम कर लिया था. हालांकि, इसके बाद चौथे मैच में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी और जीत दर्ज कर ली. अब देखने वाली बात होगी कि सिडनी में खेला जाने वाला सीरीज का आखिरी मैच कौन सी टीम जीतती है.
"That's what I've always been open to, is how can we make the team better?" The ultimate teammate, Travis Head, has his say on opening the batting for Australia beyond the #Ashes 🇦🇺
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2025
Full story: https://t.co/H09GIYZbekpic.twitter.com/uLU0tj3wuf
सिडनी में कैसा है ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का रिकॉर्ड?
सिडनी के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 62 में जीत दर्ज की है, जबकि 28 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 23 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इंग्लैंड की बात करें, तो सिडनी में इंग्लैंड की टीम ने 57 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 22 मैच इंग्लिश टीम ने जीते हैं और 27 में हार का सामना किया है. इस दौरान 8 मैच ड्रॉ रहे.
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली के पास है एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, पोंटिंग-सहवाग को छोड़ देंगे पीछे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us