/newsnation/media/media_files/2026/01/05/aus-vs-eng-england-score-384-runs-in-first-inning-of-sydney-test-joe-root-score-160-runs-2026-01-05-09-38-20.jpg)
AUS vs ENG England score 384 runs in first inning of sydney test joe root score 160 runs Photograph: (England Cricket)
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां, पहले बैटिंग करने आई इंग्लिश टीम को शुरुआत में भले ही झटके लगे हो, लेकिन फिर टीम ने पहली पारी में अच्छी वापसी की और बोर्ड पर 384 रनों का स्कोर लगाया. इस दौरान सबसे बड़ी पारी खेली स्टार बल्लेबाज जो रूट ने.. रूट ने पहले तो अपना शतक पूरा किया और फिर उसके बाद भी वह रुके नहीं और डैडी हंड्रेड बनाकर पवेलियन लौटे.
इंग्लैंड को नहीं मिली थी मजबूत शुरुआत
टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम ने मिलकर इस फैसले को सही साबित किया. इंग्लैंड ने 97.3 ओवर बल्लेबाजी की, जिसमें उन्होंने 384 रन बनाए. इंग्लैंड की पारी की बात करें, तो ओपनिंग करने आए जैक क्रॉली 16, बेन डकेट 27 और जैकब बाथेल 10 रन बनाकर आउट हो गए.
चौथे विकेट के लिए हुई सबसे बड़ी पार्टनरशिप
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच चौथे विकेट के लिए 169 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान रूट ने शतक ठोका, लेकिन उनके साथी हैरी ब्रूक शतक लगाने से चूक गए और 84 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जो रूट ने 160 रनों की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके लगाए.
He just keeps going 😍 pic.twitter.com/CYzkl3qYh7
— England Cricket (@englandcricket) January 5, 2026
इंग्लैंड हुई 384 पर ऑलआउट
First innings runs on the board in Sydney 👊 pic.twitter.com/tunXaAbVfX
— England Cricket (@englandcricket) January 5, 2026
हालांकि, पहली पारी में बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर सके और शून्य पर ही आउट हो गए. जेमी स्मिथ ने 46 और विल जैक्स ने 27 रन बनाए. ब्रिडन कार्स 1 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 384 रन बोर्ड पर लगाए हैं. अब देखने वाली बात होगी की ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच में कैसी बल्लेबाजी करती है.
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल नेसेर ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए. इसके अलावा मिचेल स्टार्क और बोलैंड ने 2-2 विकेट अपने खाते में दर्ज किए. कैमरून ग्रीन ने 1 और मार्नस लाबुशेन ने 1 विकेट चटकाया.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us