Asian Games 2023 : एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम मचाएंगी धमाल, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच

Asian Games 2023 Cricket : एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इस बार चाइना के हांग्जो में खेले जाने वाले एशियाई खेलो में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी.

Asian Games 2023 Cricket : एशियन गेम्स 2023 में क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. इस बार चाइना के हांग्जो में खेले जाने वाले एशियाई खेलो में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम मचाएंगी धमाल

एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम मचाएंगी धमाल( Photo Credit : Social Media)

Asian Games 2023 Cricket Live Streaming and Other Details : एशियन गेम्स 2023 का आगाज होने जा रहा है. यह गेम चाइना के हांग्जो में खेला जाना है, जिसमें भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगी. इस इवेंट में क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारतीय पुरुष टीम की अगुवाई बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ करेंगे. तो वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी. वहीं आइए जानते हैं टूर्नामेंट में क्रिकेट कब खेला जाएगा और इसे आप कैसे लाइव देख पाएंगे. 

Advertisment

एशियन गेम में कब खेलेगी टीम इंडिया क्रिकेट?

एशियन गेम्स 2023 में पुरुष टी20 क्रिकेट 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वहीं महिला टी20 क्रिकेट 19 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा.

सीधे क्वार्टर फाइनल में होगी भारत की एंट्री

पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज और सीधे एट्री दोनों को शामिल किया गया है. शुरुआती चरण के लिए टीमों को कुल चार ग्रुप में बांटा गया है. वहीं भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टॉप-4 टीमें सीधा क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारेंगी. जबकि ग्रुप स्टेज की बात करें तो ग्रुप-ए में अफगानिस्तान और मंगोलिया, ग्रुप-बी में- कंबोडिया, जापान और नेपाल, ग्रुप-सी में- हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड और ग्रुप डी में - मलेशिया, बहरीन और मालदीव की टीम को रखा गया है.

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 Final के लिए वाशिंगटन सुंदर भारत से पहुंचे श्रीलंका, सिर्फ फील्डिंग कर टीम को बनाया चैंपियन! देखें सोशल मीडिया रिएक्शन

भारत में टीवी और मोबाइल पर कहां देखें एशियान गेम लाइव?

एशियन गेम्स के मैच को भारत में टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं मोबाइल पर सोनी लिव एप पर इस गेम की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे.  

कहां खेले जाएंगे मैच?

पुरुष और महिला टीमों के सभी मैच झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले जाएंगे. 

एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन. 

एशियन गेम्स के लिए महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर. 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक. 

Team India Indian Cricket team यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 Asian Games 2023 Asian Games 2023 Date Asian Games 2023 Venue Asian Games Live Streaming Asian Games Live Streaming in india Asian Games 2023 Cricket Schedule
      
Advertisment