ASIA CUP 2025: लंबे वक्त से एशिया कप 2025 को लेकर चर्चा चल रही थी और अब इसका फैसला हो गया है. एशिया की 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट पर मुहर लग गई है और तारीखें सामने आ गई हैं. इस मेगा इवेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा.
9 सितंबर से शुरू होगा एशिया कप 2025
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और ACC के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने अपने सोशल मीडियो पोस्ट के जरिए एशिया कप 2025 की तारीखों की घोषणा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि एसीसी मेन्स एशिया कप की डेट्स कंफर्म हो गई हैं, जो यूएई में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक खेला जाएगा. जल्द ही इस टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का भी ऐलान हो जाएगा.
राजीव शुक्ला ने भी लिया था मीटिंग में हिस्सा
एशिया कप 2025 को लेकर चल रही बहस पर अब फुल स्टॉप लग गया है. हाल ही में ACC की मीटिंग हुई थी, जिसमें टूर्नामेंट को लेकर फैसला लिया गया. गुरुवार को ढ़ाका में हुई इस मीटिंग में बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ली ने वर्चुअली हिस्सा लिया था. खबरों की मानें, तो BCCI इस बात के लिए राजी है कि एशिया कप 2025 को यूएई में आयोजित किया जाएगा.
8 टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा
टी20 विश्व कप 2026 की तैयारियों के चलते एशिया कप 2025 को भी फटाफट फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के पिछले सीजन में 6 टीमों ने हिस्सा लिया था, लेकिन इस बार 8 टीमें खेलती नजर आने वाली हैं. इनमें भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग शामिल हैं. जानकारी के लिए बता दें, यूएई, ओमान और हांगकांग को एसीसी प्रीमियर कप के प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 669 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबानों के पास है इतने रनों की बढ़त
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में जड़ा 14वां शतक, 35 पारियों बाद किया ये कमाल