/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/image-84.jpg)
asia cup 2023 will decide world cup 2023 opening pair team india ( Photo Credit : Twitter)
Asia Cup 2023: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरूआत हो जाएगी, और शुरूआत हो जाएगी विश्व कप 2023 की तैयारियों की भी. इस बार का एशिया कप 2023 वनडे फॉर्मेट में हो रहा है, यानि सभी एशियाई कंट्रियों के पास अच्छा मौका है कि अपनी गलतियों को पहचान करके, अच्छी टीम बनाई जाए. पाकिस्तान, भारत ये वो देश हैं जो इस एशिया कप का इस्तेमाल अच्छे से करना चाहेगें. भारत की बात करें तो टीम के लिए एक नहीं बल्कि कई समस्याओं ने घेरा हुआ है. उन कई समस्याओं में से आज एक पर बात करते हैं.
ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पोस्ट से 11.45 करोड़ नहीं कमाते विराट, खुद सामने आकर बताई सच्चाई
वेस्टइंडीज के दौरे से निकला एक युवा खिलाड़ी
टीम इंडिया में इस समय ओपनिंग पर लेकर भी बवाल मचा हुआ है. गिल और रोहित अगर एशिया कप 2023 में फ्लॉप रहे थे तो फिर टीम के लिए विश्व कप 2023 में परेशानी हो ही जाएगी. इसलिए एशिया कप 2023 इन दोनो खिलाड़ियों के लिए आखिरी मौका है कि अपने आप को साबित कर सकें. वेस्टइंडीज के टी20 सीरीज में टीम तो कुछ कमाल नहीं कर सकी थी, पर गिल और जयसवाल ने कमाल की पारियों से सभी का दिल जीत लिया था.
ये भी पढ़ें : Asian Games: बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को मिली राहत, एशियाई खेलों के लिए नहीं देनें होंगे ट्रायल
कप्तानी के लिए भी जरूरी है कि रोहित रन बनाएं
इसलिए रोहित को अपने खेल के दम पर मुकाबला जीताने ही होंगे. सबसे बड़ी बात ये है कि रोहित एक कप्तान भी हैं. अगर बल्लेबाजी में रोहित रन बनाते हैं तो फिर कप्तानी में भी इस खिलाड़ी को आत्मविश्वास देखने को मिलेगा. जोकि भारतीय टीम के लिए अच्छी बात है. देखने वाली बात रहेगी कि हमें वापस से हिट-मैन का पुराना अवतार देखने को मिल पाता है या फिर नहीं.
Source : Sports Desk