बुधवार को इतने बजे जारी होगा एशिया कप 2023 का शेड्यूल, PCB ने किया ऐलान

Asia Cup Schedule Release Date and Time : पाकिस्तान ने बताया कब और कितने बजे जारी होगा एशिया कप 2023 का शेड्यूल, जानें यहां...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Asia Cup 2023 Schedule Release Date and Time wednesday 7 15 pm

Asia Cup 2023 Schedule Release Date and Time wednesday 7 15 pm( Photo Credit : Social Media)

Asia Cup Schedule Release Date and Time : एशिया कप 2023 की गुत्थी सुलझने ही वाली होती है की पाकिस्तान कोई ना कोई नया बखेड़ा खड़ा कर देता है. इसी के चलते अब तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान भी नहीं हो सका है. मगर, अब PCB ने एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है की ASIA CUP 2023 का शेड्यूल 19 जुलाई की शाम को रिलीज किया जाएगा. इसे PCB के नए चेयरमैन जका अशरफ घोषित करेंगे.

Advertisment

बुधवार को आएगा ASIA CUP 2023 का शेड्यूल

मंगलवार 18 जुलाई को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से मीडिया रिलीज जारी की गई. इसमें बताया गया है की एशिया कप 2023 का शेड्यूल 19 जुलाई को शाम 7:15 बजे जारी होगा. PCB की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया, ASIA CUP के शेड्यूल पर पिछले शनिवार PCB और ACC के बीच हुई बैठक के बाद सहमति बनी. इसी हफ्ते एशिया कप के शेड्यूल को जारी किया जाएगा. पाकिस्तान में खेले जाने वाले पहले मैच के साथ ही टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. 

ये भी पढ़ें : 'मेरा कोई दोस्त नहीं है...' बहुत दुखी हैं Prithvi Shaw, पूरी कहानी पढ़ आ जाएंगे आंसू

31 अगस्त से होगा आगाज

भले ही अभी तक एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी ना हुआ हो, लेकिन रिपोर्ट्स के माध्यम से ये साफ हो गया है की टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. ASIA CUP 2023 हाइब्रिड मॉडल में ही खेला जाएगा. नतीजन 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. बता दें, बीसीसीआई ने एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था. इसी के बाद हाइब्रिड मॉडल आया, ताकि भारत एक न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट में हिस्सा ले सके. बताते चलें, टूर्नामेंट में अब तक भारत ने सबसे अधिक 6 बार, श्रीलंका ने 5 बार और पाकिस्तान ने 2 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है.

asia-cup-2023 Jay Shah India vs Pakistan asia cup 2023 schedule asia-cup यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 एशिया कप शेड्यूल asia cup 2023 schedule date asia cup 2023 india squad asia cup 2023 team list
      
Advertisment