/newsnation/media/media_files/2025/12/02/ashes-2025-how-is-the-record-of-australia-in-day-night-tests-know-before-second-test-against-england-2025-12-02-19-46-49.jpg)
ASHES 2025 How is the record of Australia in day-night Tests know before second test against england
ASHES 2025: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही ऐतिहासिक एशेज 2025 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से खेला जाएगा. एशेज सीरीज का ये मैच डे-नाइट टेस्ट होने वाला है, जिसपर सभी की नजरें टिकी होंगी. एक ओर जहां, ऑस्ट्रेलिया मैच जीतकर सीरीज में बढ़त को 2-0 में तब्दील करना चाहेगी. वहीं, इंग्लैंड की टीम सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस मुकाबले में पहले आपको बता देते हैं कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का डे-नाइट टेस्ट मैच में रिकॉर्ड कैसा है.
पिंक बॉल टेस्ट में कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?
4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच डे-नाईट टेस्ट मैच खेला जाने वाला है, जिसके लिए क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्सुकता है. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े बेहतरीन हैं, जिसे देखकर यकीनन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की टेंशन बढ़ गई होगी. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 14 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ मैच में हार देखी है, जबकि बाकी के सभी 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है.
पिंक बॉल टेस्ट में कैसा है इंग्लैंड का रिकॉर्ड?
इंग्लैंड ने 8 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है, जिसमें फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका सबसे हालिया प्रदर्शन भी शामिल है.
गाबा में कैसा है ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड?
मेजबान टीम ने ब्रिस्बेन में अपने पिछले पांच टेस्ट मैचों में से सिर्फ 2 जीते हैं.ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गाबा में आखिरी बार 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट जीता था. इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 69 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 43 में उन्हें जीत मिली और 11 में हार का सामना करना पड़ा. इस बीच 14 टेस्ट ड्रॉ रहे और 1 टेस्ट टाई रहा था.
ऐसी हैं दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जोश टंग, मार्क वुड
ये भी पढ़ें: Unique Cricket Records: ये हैं क्रिकेट के 3 सबसे अनोखे नियम, जिनके बारे में शायद ही आपको हो मालूम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us