ये हैं Ashes 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, टॉप-5 में शामिल हैं 3 ऑस्ट्रेलियाई

ASHES 2025-26: क्या आपको मालूम है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं?

ASHES 2025-26: क्या आपको मालूम है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज कौन से हैं?

author-image
Sonam Gupta
New Update
ashes 2025-26 top-5 batsmen who have scored most runs travis head on top

ashes 2025-26 top-5 batsmen who have scored most runs travis head on top

ASHES 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई एशेज 2025-26 सीरीज खत्म हो चुकी है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 4-1 से जीत दर्ज की. ये 35वां मौका रहा, जब कंगारू टीम ने सम्मानित एशेज सीरीज पर कब्जा किया. बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. दोनों ही टीमों की ओर से खूब रन बनाए गए. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस एशेज सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए.

Advertisment

5- स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ का नाम एशेज 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. स्मिथ ने 4 मैचों की 8 पारियों में 46.14 के औसत और 72.26 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक निकला.

4- एलेक्स कैरी

इंग्लैंड के साथ खेली गई इस एशेज सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर एलेक्स कैरी का नाम आता है. कैरी ने 5 मैच खेले, जिसकी 8 पारियों में उन्होंने 46.14 के औसत और 72.26 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी लगाया.

3- हैरी ब्रूक

एशेज 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैरी ब्रूक का नाम है. ब्रूक ने 5 मैचों में 10 मुकाबले खेले, जिसमें 39.78 के औसत और 81.78 की स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 31 चौके और 5 छक्के लगाए.

2- जो रूट

इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज रहे जो रूट. मगर, सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. रट ने 44.44 के औसत और 58.31 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले.

1- ट्रेविस हेड

एशेज 2025-26 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का नाम है ट्रेविस हेड. जी हां, हेड ने 5 मैचों गकी 10 पारियों में 62.90 के औसत से 629 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 शतक लगाए और 2 तो डैडी हंड्रेड थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.36 का रहा. 

ये भी पढ़ें: जो रूट के निशाने पर हैं सचिन तेंदुलकर के ये 3 रिकॉर्ड, एक को तोड़ना तो है उनके बाएं हाथ का खेल

joe-root steve-smith Travis Head ashes
Advertisment