IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेंगी. वहीं ऋषभ पंत के बाहर होने से इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका मिला सकता है.
पांचवे टेस्ट में अर्शदीप सिंह को मिल सकता है टेस्ट डेब्यू का मौका
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं. हालांकि अब तक उन्हें टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ओवल में खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच में उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेू्ब्यू करने का मौका मिल सकता है.
अर्शदीप चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुए थे, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने अर्शदीप सिंह की चोट पर अपडेट देते हुए बताया था कि प्रैक्टिस के दौरान गेंद रोकने की कोशिश करते समय उन्हें कट लग गया था, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो वो फिट हो गए हैं और पांचवा मैच की प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिल सकता है.
अर्शदीप सिंह ने प्रथम श्रेणी में चटकाए हैं 66 विकेट
अर्शदीप सिंह ने अपने करियर में 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 66 विकेट अपने नाम किए हैं. अब टीम इंडिया के लिए भी उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं पांचवे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 2.5 मीटर दूर रहने को लेकर गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर के बीच हुआ झगड़ा, बैटिंग कोच का खुलासा
यह भी पढ़ें: IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच 3 लाख की Shirt देख 17 सेकेंड में रफुचक्कर हुए अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल, Video में खुद का उड़ाया मजाक