/newsnation/media/media_files/2025/07/29/arshdeep-singh-2025-07-29-21-26-47.jpg)
IND vs ENG: ओवल में खेले जाने वाले आखिरी मैच में Team India के लिए टेस्ट डेब्यू कर सकता है ये गेंदबाज (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेंगी. वहीं ऋषभ पंत के बाहर होने से इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका मिला सकता है.
पांचवेटेस्टमेंअर्शदीपसिंहकोमिलसकताहैटेस्टडेब्यूकामौका
अर्शदीपसिंह (Arshdeep Singh) इंग्लैंडकेखिलाफ इस सीरीजकेलिएटीमइंडियाकेस्क्वाडकाहिस्साहैं. हालांकिअबतकउन्हेंटेस्टडेब्यूकरनेकामौकानहींमिलाहै, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो ओवलमेंखेलेजानेवालेपांचवेटेस्टमैचमेंउन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेू्ब्यू करने का मौका मिल सकता है.
अर्शदीपचौथेटेस्टमैचसेपहलेचोटिलहुएथे, टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोएशेट ने अर्शदीप सिंह की चोट पर अपडेट देते हुए बताया था कि प्रैक्टिस के दौरान गेंद रोकने की कोशिश करते समय उन्हें कट लग गया था, लेकिनरिपोर्ट्सकीमानेतोवो फिट हो गए हैं और पांचवा मैच की प्लेइंग 11 में उन्हें मौका मिल सकता है.
🚨 ARSHDEEP IN TEST CRICKET. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 29, 2025
- Arshdeep Singh set to make his Test debut in the 5th Test Vs England. (TOI). pic.twitter.com/jswxaiaihx
ARSHDEEP SINGH IS FULLY FIT FOR THE 5th TEST. [TOI] pic.twitter.com/LepVBL80Et
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 29, 2025
अर्शदीप सिंह ने प्रथमश्रेणी में चटकाए हैं 66 विकेट
अर्शदीपसिंह ने अपनेकरियरमें 21 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 37 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 66 विकेट अपने नाम किए हैं. अब टीम इंडिया के लिए भी उन्हें टेस्ट में डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं पांचवे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: 2.5 मीटर दूर रहने को लेकर गौतम गंभीर और ओवल पिच क्यूरेटर के बीच हुआ झगड़ा, बैटिंग कोच का खुलासा