/newsnation/media/media_files/2025/08/14/arjun-tendulkar-saaniya-chandhok-2025-08-14-08-21-20.jpg)
Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर या सानिया चंडोक, कौन ज्यादा अमीर? इनकी नेट वर्थ है ज्यादा Photograph: (X)
Arjun Tendulkar: क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर इस समय काफी सुर्खियों में हैं. हालांकि सचिन तेंदुलकर के लाल इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि व्यक्तिगत जीवन के चलते चर्चाएं बटोर रहे हैं. 25 वर्षीय युवा ने बीते बुधवार 13 अगस्त को सगाई कर ली.
उन्होंने मुंबई के मशहूर उद्दोगपति रवि घई की पोती सानिया चंडोक को अंगूठी पहनाकर इस रस्म की अदायगी की. अर्जुन के पिता सचिन की गिनती सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है. वहीं सानिया भी रईस घराने से संबंध रखती हैं.
अर्जुन तेंदुलकर की नेट वर्थ
पिता की दौलत के अलावा अर्जुन तेंदुलकर की खुद की नेट वर्थ 22 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनकी सबसे ज्यादा कमाई आईपीएल से होती है. उनकी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस उन्हें 30 लाख रुपये देती है. 2021 में पहली बार MI ने बेस प्राइस 20 लाख पर उन्हें खरीदा था. उसके बाद 2022 में उन्हें 30 लाख रुपये देकर रिटेन किया था. तब से ये युवा ऑलराउंडर पांच बार की चैंपियन टीम के साथ इसी फीस पर बने हुए हैं.
इसके अलावा अर्जुन तेंदुलकर डोमेस्टिक क्रिकेट के जरिए कमाई करते हैं. जिसमें रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शामिल है. जिससे सालाना अर्जुन तकरीबन 10 लाख रुपये कमाते हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे को स्पॉन्सरशिप के जरिए भी पैसे मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के लिए लकी नहीं है 15 अगस्त, इस दिन इतने मैचों में मिल चुकी है हार
सानिया चंडोक की नेट वर्थ
अर्जुन तेंदुलकर की मंगेतर सानिया चंडोक एक कारोबारी परिवार से आती हैं. उनके परिवार का फूड व हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में काफी दबदबा है. उनके दादा रवि घई इंटरकॉन्टिनेंटल मरीन ड्राइव होटल और ब्रुकलीन क्रीमरी जो एक आईसक्रीम कंपनी है, उसके मालिक हैं. इनकी नेट वर्थ करीब 16 अरब बताई जाती है. जो सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ (14 अरब) से ज्यादा है.
सानिया ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं. वह 'मिस्टर पॉज' पेट स्पा एंड स्टोर की फाउंडर हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने साल 2022 में 90 लाख रुपये की पूंजी के साथ इस पेट स्पा की शुरुआत की. यानि सानिया चंडोक अर्जुन तेंदुलकर से ज्यादा अमीर हैं. बता दें कि अर्जुन और सानिया जल्द शादी की बंधनों में बंधने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Arjun Tendulkar Engagement: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने की चुपचाप सगाई, जानें कौन हैं होने वाली दुल्हन