/newsnation/media/media_files/2025/05/10/ar9s4Ak1QxfWG8e8sIyz.jpg)
Anil Kumble suggested to BCCI that Jasprit Bumrah should be made the captain after rohit sharma Photograph: (social media)
Team India Future Test Captain: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज रोहित शर्मा टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले चुके हैं. इसके बाद से ही अगले टेस्ट कप्तान पर चर्चा शुरू हो गई है. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और हेड कोच रहे अनिल कुंबले ने सुझाव दिया है कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट टीम की कप्तानी मिलनी चाहिए. साथ ही उन्होंने उनके वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी बात की. आइए आपको बताते हैं बुमराह ने क्या-क्या कहा.
क्या बोले अनिल कुंबले?
भारतीय क्रिकेट टीम को जल्द ही अपना नया टेस्ट कप्तान चुनना है, क्योंकि रोहिट शर्मा टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. इस बीच पूर्व दिग्गज कैप्टन अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपने की बात कही है. कुंबले ने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए कहा कि, 'शायद सिर्फ इस सीरीज (इंग्लैंड के खिलाफ) के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान चुना जाए और फिर देखें कि उनकी फिटनेस कैसी है. मुझे पता है कि तेज गेंदबाज होना आसान नहीं है. बुमराह चोटें लगी हैं. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद वे ब्रेक पर थे और इस आईपीएल में ही वापसी कर रहे हैं, लेकिन मैं फिर भी बुमराह को चुनूंगा.'
कैसे मैनेज कर सकते हैं बुमराह का वर्कलोड
भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस सीरीज में भारत का कप्तान कौन होगा, ये सवाल सभी के जहन में है. मगर, इस बीच अनिल कुंबले ने जसप्रीत बुमराह के नाम का सुझाव तो दिया ही, साथ ही उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी अहम बात बताई.
जाहिर तौर पर इंग्लैंड सीरीज पर खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुमराह सभी टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. ऐसे में कुंबले का कहना है कि जब बुमराह ना खेलें, तो उपकप्तान टीम की कमान संभाल सकता है. अनिल कुंबले ने कहा, 'जब भी ऐसा होता है, उप-कप्तान आकर कार्यभार संभाल लेता है.'
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Retirement: ये हैं 3 कारण, जिसके चलते रोहित के बाद विराट ने अचानक लिया होगा संन्यास का फैसला
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद घर लौटने लगे भारतीय खिलाड़ी, क्या विदेशी भी लौट जाएंगे अपने देश?