/newsnation/media/media_files/2025/10/18/rohit-sharma-travis-head-2025-10-18-22-53-59.jpg)
Rohit Sharma Travis Head Photograph: (Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा. वहीं यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में दोनों टीमों में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो किसी भी वक्त मैच का रुख पलटने की झमता रखते हैं.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
रोहित शर्मा करीब 8 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. इस बार रोहित बतौर कप्तान नहीं बल्कि बल्लेबाज मैदान पर उतरेंगे. इस बार सभी की नजरें रोहित शर्मा पर रहने वाली है, क्योंकि ये सीरीज तय कर सकता है कि वो आगे खेलना जारी रखेंगे या नहीं. ऐसे में रोहित इस सीरीज में बल्ले से धमाल मचा सकते हैं.
विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट कोहली भी टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. कोहली अब सिर्फ वनडे खेलते नजर आएंगे. विराट भी लंबे वक्त बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में इस सीरीज में रोहित के साथ कोहली पर भी फैंस की नजरें रहने वाली है. इस सीरीज में कोहली दमदार प्रदर्शन कर 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी सीट पक्की करना चाहेंगे.
शुभमन गिल (Shubman Gill)
शुभमन गिल को रोहित शर्मा की जगह टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया है. गिल पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में गिल के सामने कई चुनौती होगी, लेकिन गिल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टिक जाते हैं तो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट देते हैं.
ट्रेविस हेड (Travis Head)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ऐसे तो विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन भारत के खिलाफ उनका बल्ला और भी ज्यादा आग उगलता है. हेड कई बड़े मौके पर टीम इंडिया की सिरदर्द बन चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर वो टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को ट्रेविस हेड को जल्दी आउट करना होगा.
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc)
मिचेल स्टार्क दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. भारत के खिलाफ स्टार्क का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के सामने स्टार्क का सामना करने की चुनौती होगी. स्टार्क 127 मैचों में 244 विकेट चटका चुके हैं अब वो 250 विकेट पूरे करने से केवल 6 विकेट दूर हैं.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में की गई एयरस्ट्राइक पर आया इरफान पठान का रिएक्शन, जानें क्या कहा
यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान एयरस्ट्राइक में मारे गए क्रिकेटरों की मौत पर जय शाह ने जताया दुख, ICC चेयरमेन ने कह दी बड़ी बात