गेंद इतनी घातक, 'जादुई' तरीके से गिल्लियां बिखेरी, खड़े-खड़े देखता ही रह गया बल्लेबाज, वीडियो देख होगी हैरानी

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां बॉल ऑफ द टूर्नामेंट देखने को मिला.

मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां बॉल ऑफ द टूर्नामेंट देखने को मिला.

author-image
Raj Kiran
New Update
Akeal Hosein ball of the tournament left batsman stunned in the mlc 2025

गेंद इतनी घातक, 'जादुई' तरीके से गिल्लियां बिखेरी, खड़े-खड़े देखता ही रह गया बल्लेबाज, वीडियो देख होगी हैरानी Photograph: (X)

अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 24 जून को मैच नंबर-15 खेला गया. जहां टेक्सास सुपर किंग्स ने लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स को 52 रनों से धूल चटा दी. सुपर किंग्स के लिए बाएं हाथ के स्पिनर अकील होसैन ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने एक घातक गेंद पर लॉस एंजिल्स के बल्लेबाज नितीश कुमार को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस 'जादुई' गेंद की काफी चर्चाएं हो रही हैं. 

अकील की बॉल ऑफ द सेंचुरी

Advertisment

ये वाकया लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स की पारी के दौरान दूसरे ओवर में हुआ. टेक्सास सुपर किंग्स के लिए अकील होसैन गेंदबाजी कर रहे थे. वहीं नितीश कुमार स्ट्राइक पर थे. ओवर की पांचवी गेंद लेफ्ट आर्म स्पिनर ने क्रीज के कोने से डाली. जो राइट हैंड बल्लेबाज के लिए कोण बनाती हुई अंदर की तरफ आई. जिसे नितीश कुमार समझ नहीं पाए. और चारों खाने चित हो गए. पलक झपकते ही उनके स्टंप्स के चिथड़े उड़ गए.

गिल्लियां दूर जाकर गिरीं. इसके बाद अकील की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने आक्रामक अंदाज में मैदान में दौड़ लगाकर इस विकेट का जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एमएलसी ने इस वीडियो को साझा कर कैप्शन में लिखा, "अकील होसैन इज ऑन फायर. क्या ये बॉल ऑफ द टूर्नामेंट था?"

ये भी पढ़ें: WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग-11 घोषित, दो सबसे बड़े खिलाड़ी बाहर

ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने आई टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज शुभम रंजाने ने 45 गेंदों पर 70 रन ठोके. वहीं डोनोवन फेरेरा ने भी 21 बॉल पर 43 रनों की जोरदार पारी खेली. 

नाईट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 37 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने आई लॉस एंजिल्स निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. अकील होसैन ने तीन ओवर में महज 10 रन खर्च कर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इन दो खिलाड़ियों को जाना पड़ेगा बाहर?

Major league cricket news MLC MLC 2025 Major League Cricket 2025 Akeal Hosein Akeal Hosein MLC 2025
Advertisment