Akash Deep India vs England 2nd Test: इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने बर्मिंघम के मैदान पर 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. यह आकाश दीप के टेस्ट करियर का पहला 5 विकेट हॉल है. इसी के साथ आकाश दीप इंग्लैंड में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट हॉल वाले जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के क्लब में शामिल हो गए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ Akash Deep की 5 विकेट हॉल
आकाश दीप (Akash Deeo) बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड बल्लेबाजों के लिए काल बन गए हैं. उनकी घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए. बिहार के इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड की बैटिंग ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाश दीप ने 4 विकेट लिया था. अब दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. उन्होंने जेमी स्मिथ जो 88 रन बनाकर खेल रहे थे उन्हें आउट कर अपने टेस्ट करियर का 5 विकेट हॉल पूरा किया.
इंग्लैंड में बेस्ट बॉलिंग करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंचे आकाश दीप
बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में 9 विकेट लेते ही आकाश दीप इंग्लैंड की धरती पर सबसे बेस्ट बॉलिंग करने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. पहले नंबर पर चेतन शर्मा हैं, जिन्होंने साल 1986 में बर्मिंघम में ही दोनों पारियों में कुल 10 विकेट चटकाए थे. वहीं जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
जसप्रीत बुमराह ने साल 2021 में नॉर्टिंघम में दोनों पारियों में 9 विकेट चटकाए थे. जाहीर खान दोनों पारियों में 9 विकेट के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं. जबकि अब आकाश दीप दोनों पारियों में 9 विकेट चटका चुके हैं और इंग्लैंड में सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने कर दी है बड़ी गलती, BCCI को होगा करोड़ों का नुकसान?
यह भी पढ़ें: MS Dhoni: खास अंदाज में हो रही एमएस धोनी के बर्थडे की तैयारी, सोशल मीडिया पर Video हुआ वायरल