IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है. ऐसे में यह सीरीज बचानी है तो टीम इंडिया को हर हाल में चौथा टेस्ट मैच जीतना होगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. मैच शुरू होने से एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बताया है कि चौथे टेस्ट मैच से तेज गेंदबाज आकाश दीप बाहर हो गए हैं.
Akash Deep चौथे टेस्ट मैच से हुए बाहर
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया संकट में पड़ गई है. पिछले दिनों खबर आई की अर्शदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो गए हैं. नीतीश कुमार रेड्डी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं. वहीं अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे. अब मैनचेस्टर टेस्ट से एक दिन पता चला है कि तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) भी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी है. आकाश दीप का बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि इस सीरीज में आकाश ने दमदार गेंदबाजी की है.
मैनचेस्टर में पहला टेस्ट मैच जीतने की चुनौती
चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में पड़ गई है. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल 2 अहम खिलाड़ी चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. अब जसप्रीत बुमराह को हर हाल में यह टेस्ट मैच खेलना होगा. अब देखने वाली बात होगी कि आकाश दीप की जगह प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलता है. बताया जा रहा है कि अंशुल कंबोज को डेब्यू का मौका मिल सकता है. वहीं भारत के पास मैनचेस्टर में पहली बार जीत हासिल करने की चुनौती भी होगी, क्योंकि इस मैदान पर टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन है मैनचेस्टर में तिहरा शतक लगाने वाला एकलौता खिलाड़ी? 6 दशक बाद भी कोई नहीं तोड़ पाया ये रिकॉर्ड