Mitchell Starc Record: इतिहास रचने के करीब मिचेल स्टार्क, अपने 100वें टेस्ट में बना सकते हैं ये बड़ा कीर्तिमान
Myanmar Attack: म्यांमार के बौद्ध मठ पर हमला, 23 लोगों ने गंवाई जान
IND vs ENG: आज फिर मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी, कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे मुकाबला
Bihar Weather News: बिहार में 15 जिलों में यलो अलर्ट, 16 जुलाई तक बारिश के आसार
दिल्ली-गुरुग्राम में बारिश के बीच ये क्या स्टार्ट हो गया है, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
रूस-यूक्रेन जंग पर Donald Trump का बड़ा ऐलान
उड़ान भरने के तुरंत बाद बंद हो गए थे प्लेन के दोनों इंजन, एयर इंडिया विमान हादसे की प्रारंभिक जांच में हुए ये खुलासे
सावन के महीने में इन चीजों का दान करना माना जाता है शुभ, भक्तों पर बरसती है भोलेनाथ की कृपा
PM मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, देशभर के 47 शहरों में लगेगा रोजगार मेला

अजिंक्य रहाणे ने कही बड़ी बात, बताया इंग्लैंड में कैसे बनेंगे रन 

भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है. इसके बाद टीम को चार अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है. इसके बाद टीम को चार अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane ( Photo Credit : File)

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि इंग्लैंड में रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को सेट होने और लेट शॉट खेलने की जरूरत है. भारतीय टीम को इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 जून से न्यूजीलैंड के साथ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है. इसके बाद टीम को चार अगस्त से मेजबान इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अजिंक्य रहाणे ने बीसीसीआई टीवी से कहा कि आप कहते हैं कि एक बल्लेबाज के रूप में आपको हमेशा चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां पसंद हैं. इंग्लैंड एक ऐसी जगह है जहां अगर आप सेट होते हैं तो पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी हो जाती है. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आप जितने करीब से खेलते हैं, बाद में खेलते हैं, आपके लिए उतना ही अच्छा है. बल्लेबाज के तौर पर एक और चीज मुझे लगती है कि आप भले ही 70 पर बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर 80 रन पर, आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो, क्योंकि एक गेंद पर आपके आउट होने का मौका बना रहता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : WTC Final : केन विलियमसन और बीजे वाटलिंग को चोट, ये रहा अपडेट 

करीब 33 साल के अजिंक्य रहाणे डब्ल्यूटीसी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने डब्लयूटीसी में अब तक 17 टेस्ट मैचों में 1095 रन बनाए हैं. उन्होंने कहा कि फाइनल में पहुंचना आसान नहीं था और टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हमने दो सालों तक एक यूनिट के तौर पर खेला है. यही वजह है कि हम वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचे हैं. यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा है लेकिन जब से वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत हुई है तब से लेकर अभी तक टीम ने एक यूनिट के तौर पर परफॉर्म किया है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हां, ये एक अहम मैच है लेकिन हम इसे अन्य मैचों की तरह ही लेंगे. हमें यहां पर तैयारी का अच्छा मौका मिला है. व्यक्तिगत तौर पर मैं वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लेने के लिए काफी उत्साहित हूं. हम अपनी तरफ से बेस्ट कोशिश करेंगे और जो रिजल्ट आएगा उसे स्वीकार करेंगे.

Source : IANS/News Nation Bureau

ind-vs-nz Ajinkya Rahane WTC Final
      
Advertisment