ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले रहाणे को द्रविड़ ने फोन पर क्या बोला था?

रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था

रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया था

author-image
Ankit Pramod
New Update
Rahane

रहाणे और द्रविंड़( Photo Credit : फाइल फोटो)

पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले अजिंक्य रहाणे को सलाह दी थी कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी न करें और कप्तानी करते हुए भी खुद पर दबाव हावी न होने दें. रहाणे ने मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ बातचीत के दौरान इसका खुलासा किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट में मिली आठ विकेट की हार के बाद कप्तान विराट कोहली क्वारंटीन पर भारत लौट आए थे. इसके बाद सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2021 के लिए ये तीन दिन बेहद खास होने वाले हैं, जानिए पूरा मामला

रहाणे ने कहा राहुल भाई ने मुझे सीरीज से पहले फोन किया था, जब हम दुबई से ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा कोई भी दबाव न लेना, मैं जानता हूं कि तुम पहले टेस्ट के बाद कप्तानी कर रहे हो. किसी भी बात की चिंता मत करना. बस मानसिक रूप से मजबूत रहना. नेट्स में ज्यादा बल्लेबाजी मत करना, राहुल भाई से ऐसी सलाह की आप उम्मीद नहीं करते..

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: भारत के लिए घातक साबित हो सकते हैं जो रुट, देखिए कप्तानी रिकॉर्ड

रहाणे के टीम की कमान संभालने के बाद भारत ने दूसरे टेस्ट में आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद सिडनी में मैच ड्रॉ रहा था और ब्रिस्बेन में भारत ने तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत के साथ सीरीज 2-1 से जीत ली.  रहाणे ने आगे कहा राहुल भाई को बल्लेबाजी करना पसंद है, और वह खुद ऐसे थे कि मैंने यह गलती की. और उन्होंने मुझे कहा, 'नेट्स में ज्यादा बैटिंग मत करना, तुम्हारी तैयारी सही है, तुम अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हो. तो कोई दबाव मत लेना. बस इतना ही सोचो कि तुम टीम का नेतृत्व कैसे करोगे, खिलाड़ियों को तुम कैसे विश्वास दोगे. परिणाम की चिंता मत करना, यह खुद ही सही होंगे. द्रविड़ से हुई इस बातचीत ने मेरा काम और आसान कर दिया.

Source : IANS

ind-vs-eng Ajinkya Rahane Rahul darvid
      
Advertisment