/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/07/hardik-pandya1643137404-91.jpeg)
hardik pandya 1234( Photo Credit : tweeter )
अहमदाबाद आईपीएल टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज, फिर दक्षिण अफ्रीका का दौरा और अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से भी हार्दिक पांड्या बाहर हैं. 10 फरवरी से रणजी ट्रॉफी शुरू होने वाली है. बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले ही उम्मीद जताई थी कि हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी में शामिल हो सकते हैं लेकिन यह उम्मीद पूरी नहीं हो सकी. हार्दिक पांड्या रणजी ट्ऱॉफी में नहीं खेलेंगे.
हार्दिक पांड्या रणजी एवं डोमेस्टिक क्रिकेट में बड़ौदा की टीम से खेलते रहे हैं. रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा ने अपनी टीम घोषित कर दी है. हार्दिक पांड्या का नाम टीम में नहीं है. बड़ौदा की टीम ने केदाव देवदर को कप्तान और विष्णु सोलंकी को उपकप्तान बनाया है. कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा था कि चोट के कारण हार्दिक पांड्या को छुट्टी दी गई थी. मुझे उम्मीद है कि वह रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे साथ ही बॉलिंग करते दिखेंगे और स्ट्रांग बॉडी लैंग्वेज होगी लेकिन यह पांड्या की वापसी नहीं हो सकी.