AFG vs AUS: अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

AFG vs AUS: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का 10वां लीग मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

AFG vs AUS: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का 10वां लीग मैच खेला जाने वाला है. इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AFG vs AUS Toss Update

AFG vs AUS Toss Update Photograph: (social media)

AFG vs AUS Toss Update: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होना है, जो बेहद बेहद अहम होने वाला है. इस मैच में सिक्का अफगानिस्तान की टीम के पक्ष में गिरा, जहां अफगान कैप्टन हशमतुल्लाह शाहिदी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 कैसी है.

Advertisment

टॉस जीतकर चुनी है बल्लेबाजी

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. जहां, टॉस जीतकर अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, कंगारू टीम पहले गेंदबाजी करेगी. अब यहां अफगानिस्तान का लक्ष्य होगा की वह बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाए और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए. आपको बता दें, इस मैच में दोनों ही टीमें बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतरी हैं.

बेहद अहम होगा ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है. ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने टॉप-4 में जगह पक्की कर ली है. लेकिन, अब तक ग्रुप-बी से कोई टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है. हालांकि, अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के साथ काफी हद तक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की छवि साफ हो जाएगी.

आपको बता दें, ये दोनों टीमें पिछली बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थीं, जहां ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. मगर, अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि ये टीम पिछले ही मैच में इंग्लैंड को हराकर आई है. 

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी.

ये भी पढ़ें:AFG vs AUS: इतिहास रचने उतरेगी अफगानिस्तान की टीम, ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सावधान!

Champions Trophy 2025 cricket news in hindi sports news in hindi Afghanistan vs Australia AFG vs AUS चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Advertisment