ENG vs AUS: तीसरे वनडे में वापसी कर सकते हैं स्टीव स्मिथ, एडम जैम्पा ने कही ये बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा को उम्मीद है कि उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुधवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
steve smith

स्टीव स्मिथ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जैम्पा को उम्मीद है कि उनकी टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बुधवार को इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे और निर्णायक मुकाबले में प्लेइंग 11 में वापसी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- डीडीसीए ने 2 साल में मुकदमेबाजी पर खर्च किए 9 करोड़ रुपये : अधिकारी

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और मैच हार गई. इसमें तीन रनों के भीतर चार विकेटों का गिरना काफी अहम रहा. शुरुआती दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम में उसके स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नहीं थे. उम्मीद है कि वह तीसरे मैच में लौटेंगे.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सीरीज में मिली दर्शकों को एंट्री

जैम्पा ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "उनका बीते कुछ मैचों में न होना काफी निराशाजनक था, वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभव भी है. यहां जाहिर बात है कि अगर स्मिथ फिट होते हैं तो वह अधिकतर क्रिकेट टीमों में होते हैं. उम्मीद है कि हम तीसरे मैच में उनकी सेवाएं ले सकें."

Source : IANS

steve-smith ENG vs AUS Adam Zampa England vs Australia England vs Australia ODI Series
      
Advertisment