'नामुमकिन से भी ज्यादा है', अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाने के बाद क्यों कही ये बात?

Abhishek Sharma Statement: अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 68 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद क्या-क्या कहा? आइए इस आर्टिकल में जानते हैं.

Abhishek Sharma Statement: अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 68 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद क्या-क्या कहा? आइए इस आर्टिकल में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Abhishek Sharma Statement after destructive 68 runs innings against new zealand

Abhishek Sharma Statement after destructive 68 runs innings against new zealand

Abhishek Sharma Statement: भारतीय स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ कमाल की विस्फोटक बल्लेबाजी की. अभिषेक ने महज 14 गेंदों में फिफ्टी पूरी की और फिर 340 की स्ट्राइक रेट से 68 रन ठोक दिए. हालांकि, वह 12 गेंदों पर फिफ्टी वाले युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए. तो आइए जानते हैं कि अपनी इस विस्फोटक और छक्के-चौकों की बारिश वाली पारी के बाद अभिषेक ने क्या-क्या कहा...

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड तोड़ने पर क्या कहा?

गुवहाटी में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की और महज 14 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और फिर सिर्फ 20 गेंदों पर 68 रन बनाए. मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अभिषेक शर्मा ने कहा, 14 गेंदों पर अर्धशतक लगाने पर अभिषेक शर्मा ने कहा, मेरी टीम मुझसे यही चाहती है और मैं हर बार इसे करना चाहता हूं. लेकिन जाहिर है, हर बार ऐसा करना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे लगता है कि यह सब मेंटल भी है और इसके लिए आपके ड्रेसिंग रूम का माहौल भी मायने रखता है. 

पहली गेंद पर एक और छक्का मारने के सवाल पर अभिषेक ने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं पहली गेंद से ही ऐसा करना चाहता हूं. यह बस एक इंस्टिंक्ट है जो मुझे विकेटों के बीच मिलती है. मैं गेंदबाज के बारे में सोचता हूं कि अगर वह मुझे पहली गेंद पर आउट करना चाहता है, तो वह मुझे क्या गेंद फेंक सकता है और यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है और मैं बस उस गेंद पर खेलना चाहता हूं.'

क्रीज़ से बाहर निकलकर और लेग-साइड की तरफ जाकर ऑफ-साइड में खेलने पर अभिषेक ने कहा, 'अगर आप देखें, तो यह सब फील्ड प्लेसमेंट के बारे में है क्योंकि अगर मुझे लेग-साइड में फील्डिंग नहीं मिलती है तो मैं कभी भी लेग-साइड में बाहर नहीं निकलता, क्योंकि अगर मुझे अपने लिए जगह मिलती है, तो मेरे पास ऑफ-साइड में पूरा ग्राउंड होता है. तो, यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। मैं बस फील्ड के हिसाब से खेलना चाहता हूं.'

युवराज सिंह के रिकॉर्ड को लेकर क्या बोले अभिषेक शर्मा?

युवराज सिंह के नाम भारत के लिए फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 12 गेंदों पर ये कारनामा किया था. युवी की सबसे तेज T20 फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ने वाले सवाल पर अभिषेक ने कहा, 'किसी के लिए भी ये नामुमकिन से भी अधिक है, लेकिन फिर भी, आप कुछ नहीं जानते. कोई भी बल्लेबाज ऐसा कर सकता है क्योंकि मुझे लगता है कि इस सीरीज में सभी बल्लेबाज बहुत अच्छा खेल रहे हैं और आगे भी मजा आने वाला है.'

अभिषेक शर्मा ने खेली आतिशी पारी

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. ओपनिंग करने आए अभिषेक ने पहले तो महज 14 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की. वो रुके नहीं और तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी और अपनी टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उन्होंने महज 20 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन जड़ दिए. उनका स्ट्राइक रेट 340 का रहा.

ये भी पढ़ें: अभी भी तुमने... अभिषेक शर्मा की पारी पर वायरल हुआ युवराज सिंह का पोस्ट, गुरू ने ऐसे की खिंचाई

abhishek sharma
Advertisment