/newsnation/media/media_files/2026/01/25/abhishek-sharma-2026-01-25-22-12-36.jpg)
Abhishek Sharma Photograph: (X/BCCI)
Abhishek Sharma Records: भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की, उन्होंने बता दिया है कि आखिर वो क्यों ICC टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. अभिषेक ने सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर नया इतिहास रच दिया है. यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज फिफ्टी है. अभिषेक ने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
भारत के लिए दूसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा अब भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिन्होंने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप में 12 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था. अब दूसरे नंबर पर युवराज सिंह के चेले अभिषेक शर्मा पहुंच गए हैं, जिन्होंने 14 गेंदों पर यह कारनामा किया है.
भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी
युवराज सिंह - 12 गेंद बनाम इंग्लैंड (साल 2007)
अभिषेक शर्मा - 14 गेंद बनाम न्यूजीलैंड (साल 2026)
हार्दिक पांड्या - 16 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2025)
FIFTY off just 14 deliveries 🤯
— BCCI (@BCCI) January 25, 2026
Second-fastest T20I fifty ever by an Indian in Men's Cricket 🫡🫡
Abhishek Sharma on a roll 🔥
Updates ▶️ https://t.co/YzRfqi0li2#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBank ️ pic.twitter.com/HnIVrRCC26
संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा अब वर्ल्ड क्रिकेट में फुल मेंबर्स टीमों में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं. जबकि दूसरे नंबर पर नामीबिया के प्लेयर जेन फ्रेंलिनक हैं, जिन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया था. वहीं तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कार्लिन मुनरो के साथ अभिषेक शर्मा अब संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. मुनरो ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाने का कारनामा किया था.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, देश के सबसे बड़े सम्मान से नवाजे गए ये प्लेयर्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us