/newsnation/media/media_files/2025/07/31/abhishek-sharma-becomes-the-youngest-indian-batter-to-become-number-1-in-icc-t20i-batters-ranking-2025-07-31-14-12-52.jpg)
Abhishek Sharma becomes the Youngest Indian batter to become Number 1 in ICC T20I Batters ranking Photograph: (social media)
Abhishek Sharma: भारतीय स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताजा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया और इसी के साथ इतिहास भी रच दिया. जी हां, अभिषेक आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 24 साल की उम्र में बड़ा कारनामा कर दिखाया है. अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. अभिषेक यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं. मगर, 24 साल की उम्र में नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले अभिषेय इस माइलस्टोन को हासिल करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.
17 टी-20 मैचों में ऐसा रहा प्रदर्शन
अभिषेक शर्मा का टी20 करियर हाल ही में शुरू हुआ है. उन्होंने पिछले साल 6 जुलाई को जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी-20 आई मैच खेला था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. इस एक साल में अभिषेक ने शानदार प्रदर्शन किया और ICC रैंकिंग में पहले नंबर के बल्लेबाज बन गए. 24 वर्षीय अभिषेक ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में 2 शतकों के साथ 535 रन बनाए हैं. इस युवा खिलाड़ी ने साबित कर दिया है कि उसमें कितना दम है और वह भारत के अगले सुपरस्टार साबित हो सकते हैं.
Australia and England stars were the major gainers in the latest ICC Men's T20I and Test rankings 📈
— ICC (@ICC) July 30, 2025
More ➡️ https://t.co/YSTrGz2zNNpic.twitter.com/uUzP3K48Pw
टॉप-10 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में टी20 बल्लेबाजी टॉप में अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. अभिषेक ने हेड को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. टॉप-10 में भारत के एक और खिलाड़ी मौजूद हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव 739 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ 6वें स्थान पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को नुकसान झेलना पड़ा. जो अब 2 स्थान नीचे 11वें पायदान पर पहुंचे और उनके 673 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: बारिश के कारण खराब हो सकता है पहले दिन का खेल, लंदन में कैसा रहने वाला है 31 जुलाई का मौसम?