Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में लिखा नया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक टी20 क्रिकेट में इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वहीं अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है.

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज अभिषेक टी20 क्रिकेट में इस वक्त दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वहीं अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में नया कीर्तिमान बना दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma

Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला इस साल 2025 में खूब चला है. इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा का विस्फोटक पारी देखने को मिला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले अभिषेक इन दिनों घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. 6 दिसंबर को उन्होंने सर्विसेज के खिलाफ 62 रनों की तूफानी पारी खेली और टी20 क्रिकेट में नया इतिहास रचा. 

Advertisment

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा इस वक्त आईसीसी टी20 रैकिंग में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने ने 34 गेंदों पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान 3 छक्के लगाते ही अभिषेक ने साल 2025 में टी20 क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए. इसी के साथ अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले किसी खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ी ने ये कारनामा नहीं किया था. 

एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

अभिषेकशर्मा - 101* छक्के (साल 2025)

अभिषेकशर्मा - 87 छक्के (साल 2024)

सूर्यकुमारयादव - 85 छक्के (साल 2022)

सूर्यकुमारयादव - 71 छक्के (साल 2023)

ऋषभपंत - 66 छक्के (साल 2018)

साल 2025 में अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन

अभिषेक शर्मा का साल 2025 में टी20 में कमाल का प्रदर्शन रहा है. उन्होंने इस साल अब तक कुल 37 टी20 मैचों की 36 पारियों में खेलते हुए कुल 1499 रन बनाए हैं. उन्होंने 42.82 की औसत और 204.22 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 3 शतक और 9 अर्धशतक निकला है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अभिषेक का जलवा जारी है. हालांकि वो अब साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: "रोहित और मैं टीम के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते...', सीरीज जीतने के बाद बोले विराट कोहली

abhishek sharma
Advertisment