/newsnation/media/media_files/2025/09/22/abhishek-sharma-become-fastest-to-hit-50-sixes-2025-09-22-12-00-28.png)
अभिषेक शर्मा ने तोड़ा बड़ा रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव से निकले आगे Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. विरोधी टीम चाहे कोई भी हो अभिषेक सिर्फ गेंद देखते हैं और उसे मैदान से बाहर भेज देते हैं. बीते रविवार यानि 21 सितंबर को उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी ऐसा ही किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में उन्होंने 74 रन की पारी खेलकर भारत को अपने दम पर जीत दिलाई. इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
अभिषेक शर्म ने रचा इतिहास
पाकिस्तान के सामने अभिषेक शर्मा ने अबतक के अपने करियर की सबसे यादगार पारी खेल डाली. शाहीन अफरीदी के खिलाफ पहली गेंद पर सिक्स से लेकर हारिस रउफ का चौके से स्वागत तक. हर शॉट ने अभिषेक के कौशल की परिभाषा गढ़ दी. इसी बीच स्पिनर अब्रार अहमद के खिलाफ जड़े गए सिक्स ने अभिषेक को टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाला बल्लेबाज बना दिया.
सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा अब टी20 के इतिहास में सबसे तेज 50 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 331 गेंदों में कर दिखाया है. फुल मेम्बर टीमों के बीच यह सबसे तेज है. उनसे पहले वेस्टइंडीज के एविन लूइस ने 366 गेंदों में 50 छक्के जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था. फिर उन्हीं के हमवतन आंद्रे रसल(409) का नाम है, अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई(492), और सूर्यकुमार यादव(510) भी इस लिस्ट में शामिल है.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज (फुल मेम्बर टीम)
- अभिषेक शर्मा - 331 गेंद
- एविन लूइस - 366 गेंद
- आंद्रे रसल - 409 गेंद
- हजरतुल्लाह जजई - 492 गेंद
- सूर्यकुमार यादव - 510 गेंद
अभिषेक शर्मा ने अपने दम पर भारत को दिलाई जीत
भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) सुपर-4 मैच में अभिषेक शर्मा ने अकेले दम पर ही टीम इंडिया को जीत दिला दी. 172 के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 74 रन अकेले ही बना डाले. जिसके लिए सिर्फ 39 गेंदों का सहारा लिया, उनकी पारी में 6 चौके और 5 छक्के शामिल थे.
यह भी पढ़ें - "बराबरी वालों की राइवलरी होती है", सूर्यकुमार यादव ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली
यह भी पढ़ें - "बेवजह उकसा रहे थे तो मुझे गुस्सा आया", PAK खिलाड़ियों से झगड़े पर अभिषेक शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह
यह भी पढ़ें - 'अरे अंपायर से तो हाथ मिला लो', गौतम गंभीर का ये VIDEO को आपको हंसने पर कर देगा मजबूर