/newsnation/media/media_files/2025/06/06/kUppcjaf8YWKtsPnlQl0.jpg)
Abhimanyu Easwaran (Image Source- Social Media )
India A vs England Lions: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का 20 जून से आगाज होगा. उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच का आज पहला दिन है, लेकिन इस मैच में भारत ए के लिए कप्तानी कर रहे अभिमन्यु ईश्वरन ने फिर से निराश किया है. ऐसे में कम ही उम्मीद हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. अभिमन्यु को अब तक इंटरनेशनल टेस्ट डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ फ्लॉप रहे अभिमन्यु ईश्वरन
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन को भारत ए टीम का कप्तान बनाया गया है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में अभिमन्यु सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरी पारी में 68 रन बनाए थे, लेकिन दूसरे टेस्ट में पहली ही दिन अभिमन्यु ईश्वरन पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फेल हुए थे अभिमन्यु ईश्वरन
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी प्रैक्टिस मैच में अभिमन्यु ईश्वरन फेल रहे थे. इस दौरे पर भारत ए के लिए खेलते हुए उन्होंने 2 मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 36 रन ही बना सके थे. उस दौरे पर भी भारतीय सीनियर टीम का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. इस सीरीज के पहले टेस्ट और आखिरी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी. जबकि मीडिल ऑर्डर में देवदत्त पडिक्कल ​खेले थे.
फर्स्ट क्लास में अभिमन्यु का है दमदार प्रदर्शन
हालांकि अभिमन्यु का ईश्वरन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. वो अब तक 102 फर्स्ट क्लास मैचों में 7750 रन बना चुके हैं, जिसमें 27 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका औसत करीब 48 का है, लेकिन अभी तक वे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं.
यह भी पढ़ें: IND A vs ENG A: केएल राहुल ने इंग्लैंड में जड़ दिया शानदार शतक, अब भारत के लिए करेंगे ओपनिंग
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्रीति जिंटा ने पंजाब किंग्स की हार पर लिखा इमोशनल पोस्ट, कहा-काम अधूरा है अगले साल स्टेडियम में मिलते हैं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us