16 चौके और 9 छक्के... ऑक्शन से ठीक पहले 17 साल के भारतीय बल्लेबाज ने लगाया दोहरा शतक

Abhigyan Kundu: अंडर-19 एशिया कप 2025 में मलेशिया के साथ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भारत की ओर से 17 साल के युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगा दिया है.

Abhigyan Kundu: अंडर-19 एशिया कप 2025 में मलेशिया के साथ खेले जा रहे तीसरे मुकाबले में भारत की ओर से 17 साल के युवा बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगा दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
abhigyan kundu score double century during india vs malaysia under-19 asia cup 2025

abhigyan kundu score double century during india vs malaysia under-19 asia cup 2025

Abhigyan Kundu: अंडर-19 एशिया कप 2025 में मलेशिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. जहां, टीम इंडिया की ओर से खेलने आए 17 साल के बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडु ने कमाल कर दिया है. उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. कुंडु के इस डबल हंड्रेड की बदौलत टीम इंडिया का स्कोरबोर्ड तेजी से आगे बढ़ रहा है और मलेशिया के खेमे में चिंता बढ़ती जा रही है.

Advertisment

अभिज्ञान कुंडु ने लगाया दोहरा शतक

मलेशिया के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय टीम की ओर से कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली है. इस मैच में भारत की ओर से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अभिज्ञान कुंडु ने कमाल की बल्लेबाजी की और दोहरा शतक लगा दिया. कुंडु ने 121 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 9 छक्के लगाए, जहां उनका स्ट्राइक रेट 166 का रहा. 17 साल के इस युवा बल्लेबाज अपनी पारी में 125 गेंदों का सामना किया, जिसमें 209 रन बनाकर वह नाबाद लौटे.

टीम इंडिया ने बनाए 408 रन

अंडर-19 एशिया कप 2025 में मलेशिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय युवा टीम ने कमाल की बल्लेबाजी की. इस दौरान भारत के लिए सबसे बड़ी पारी अभिज्ञान कुंडु ने खेली, जो 209 रन बनाकर नाबाद लौटे. इसके अलावा वेदांत त्रिनेदी ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 90 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने 50 रन बनाए. इस तरह टीम ने संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर बोर्ड पर 408 रन बनाए और मलेशिया के सामने 409 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.

ये भी पढ़ें: हाथ जोड़े और आंखों में आंसू लिए... प्रेमानंद महाराज के पास पहुंचे विराट और अनुष्का, वायरल हुआ बातचीत का वीडियो

Abhigyan Kundu
Advertisment