logo-image

Abdul Razzaq on Aishwarya Rai : अब्दुल रज्जाक का ऐश्वर्या पर भद्दा कमेंट, साथ बैठे शाहिद अफरीदी ने पहले बजाई ताली फिर दी सफाई

Abdul Razzaq on Aishwarya Rai : अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा अगर आपकी सोच है कि ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा इसके बाद नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता.

Updated on: 14 Nov 2023, 08:18 PM

नई दिल्ली:

Abdul Razzaq on Aishwarya Rai Video : पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं. अब्दुल रज्जाक के बयान के बाद क्रिकेट जगत शर्मासार है. हर कोई इसकी कड़ी निंदा कर रहा है. दरअसल, अब्दुल रज्जाक ने वर्ल्ड कप 2203 में पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मंशा पर बात करते हुए कहा अगर आपकी सोच है कि ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा इसके बाद नेक-गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता. मसलन, आपको अपनी नियत दुरूस्त करनी होगी.

सोशल मीडिया पर अब्दुल रज्जाक की हुई फजीहत...

जब अब्दुल रज्जाक ये बातें कर रहे थे उस वक्त उसके पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स मौजूद थे. जिसमें  शाहिद अफरीदी भी शामिल थे. बहरहाल, अब्दुल रज्जाक के बयान की हर तरफ खूब निंदा हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अब्दुल रज्जाक को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

शाहिद अफरीदी ने दी सफाई, शोएब अख्तर ने की निंदा

इस विवाद पर शाहिद अफरीदी का बयान सामने आया है. शाहिद अफरीदी ने कहा कि कल प्रोग्राम चल रहा था, हम स्टेज पर बैठे हुए थे. वहां पर अब्दुल रज्जाक ने कोई बात कर दी, उन्होंने जो बात की मुझे समझ नहीं आई, मसलन मैं वैसे ही हंस रहा था. उन्होंने कहा कि मैं अभी अब्दुल रज्जाक को मैसेज करूंगा कि सब लोगों से सॉरी बोल दें. वो गलत मजाक था, जो नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ Semi Final : न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े में डराने वाला है भारत का रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को रहना होगा सतर्क

वहीं, शोएब अख्तर ने कहा कि मैं अब्दुल रज्जाक के अनुचित मजाक या तुलनात्मक बयान की निंदा करता हूं. किसी भी महिला का अपमान नहीं होना चाहिए. साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि वहां पास बैठे लोगों को हंसने और तालियां बजना के बजाय आवाज उठानी चाहिए थी.