'टीम में कई सारे जहरीले इंसान थे', एबी डिविलियर्स ने अपनी IPL टीम के खोले राज

AB De Villiers: एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 सीजन के बाद IPL से संन्यास ले लिया था. अब न्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है.

AB De Villiers: एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2021 सीजन के बाद IPL से संन्यास ले लिया था. अब न्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम को लेकर एक बहुत ही बड़ा खुलासा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
AB de Villiers .

AB de Villiers (Image Source- Social Media )

AB De Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने IPL 2021 सीजन के बाद इंडियंन प्रीमियर लीग ले संन्यास ले लिया था. डिविलियर्स अपने 14 साल के आईपीएल करियर में 2 टीमों के लिए खेले. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पहले डिविलियर्स दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का हिस्सा थे. अब डिविलियर्स ने अपनी पुरानी टीम डिविलियर्स को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Advertisment

दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं एबी डिविलियर्स

बता दें कि आईपीएल 2008-2010 तक एबी डिविलियर्स का हिस्सा थे. उन्होंने अब बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि इन दिनों दिल्ली कैपिटल्स की टीम में कई बड़े स्टार खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन फिर भी दिल्ली की टीम की हालत बहुत ही खराब थी. 

एबी डिविलियर्स में कई दिग्गज खिलाड़ी थे मौजूद

क्रिकेट डॉट कॉम के साथ एक बातचीत में एबी डिविलियर्स ने बताया कि तब ग्लेन मैकग्रा और डेनियल विटोरी जैसे दिग्गज टीम की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस टीम से उनकी बहुत खराब यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने यह भी माना कि एक युवा खिलाड़ी के तौर पर वो बड़े दिग्गजों से काफी डरते थे.

एबी डिविलियर्स ने नहीं लिया किसी का नाम

एबी डिविलियर्स ने बताया, "मुझे आपको नाम देने से नफरत होगी. मैं इतना कह सकता हूं दिल्ली डेयरडेविल्स की हालत तब बहुत खराब थी, वाकई में बहुत खराब थी. उस टीम में बहुत सारे जहरीले इंसान मौजूद थे." इस साउथ अफ्रीका दिग्गज ने यह भी कहा कि उन्हें युवा दिनों में दिल्ली टीम में ज्यादा सपोर्ट नहीं मिलता था.

डिविलियर्स ने कहा, "दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में मेरे लिए 3 साल ज्यादा अच्छे नहीं रहे. इस सफर में मुझे यह भी एहसास हुआ कि टीम में बहुत बेकार लोग हुआ करते थे, मुझे उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है. मुझे उम्मीद थी, लेकिन बड़े खिलाड़ियों ने मुझे उतना सपोर्ट नहीं किया था."

यह भी पढ़ें:  विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स से बातचीत कर दी थी बंद, अनुष्का शर्मा से जुड़ी है बात, अब हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें:  Beauty With Brain का जीता जागता सबूत हैं एडेन मार्करम की WIFE, सुंदर-सुंदर PHOTOS देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड में सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इस वजह से मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

sports news in hindi cricket news in hindi delhi-capitals ab de villiers एबी डिविलियर्स
      
Advertisment