विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स से बातचीत कर दी थी बंद, अनुष्का शर्मा से जुड़ी है बात, अब हुआ बड़ा खुलासा

Virat Kohli-AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि एक समय ऐसा आ गया था कि कोहली ने उनसे बातचीत बंद कर दी थी.

Virat Kohli-AB de Villiers: एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के साथ अपनी दोस्ती को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि एक समय ऐसा आ गया था कि कोहली ने उनसे बातचीत बंद कर दी थी.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli AB de Villiers

Virat Kohli AB de Villiers Photograph: (Image Source- Social Media )

Virat Kohli-AB de Villiers: विराट कोहली और एबी डिविलियर्स लंबे समय तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हैं. ये दोनों दिग्गज 11 साल तक साथ में RCB का हिस्सा रहे हैं. ऐसे में कोहली और डिविलियर्स के बीच अच्छी दोस्ती है, लेकिन एक समय ऐसा वक्त आ गया जब दोनों की बातचीत बंद हो गई थी और दोनों की दोस्ती टूटने के कगार पर आ गई थी.

Advertisment

विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स से बात करनी कर दी थी बंद

एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा किया है कि एक वक्त दोनों की आपस में बातचीत बंद हो गई थी. डिविलियर्स ने बताया कि एक ऐसा समय आया जब उन्हें लगने लगा कि विराट से उनकी दूरी बढ़ रही थी. डिविलियर्स ने बताया कि लंबे समय से बातचीत बंद होने के बाद कोहली ने ही उनसे बातचीत शुरू की. उन्होंने कहा, “शुक्र है उसने (विराट कोहली) दोबारा बात की. पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ने माना कि, 2024 की शुरुआत में उनसे उस वक्त भारी गलती हो गई थी.”

इस वजह से नाराज थे विराट कोहली!

एबी डिविलियर्स ने कहा, “उन्होंने अनजाने में अपने यूट्यूब चैनल पर बता दिया था कि विराट कोहली ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी, क्योंकि उनकी वाइफ, अनुष्का शर्मा, अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थीं.'

डिविलियर्स ने आगे कहा कि, “मुझसे भूल हुई, मुझे ये नहीं कहना चाहिए था. मैंने एक बड़ी गलती की. मैंने जो जानकारी दी वो गलत थी और बिल्कुल सच नहीं थी. परिवार सबसे पहले आता है, और कोहली को समय निकालने का पूरा अधिकार था.”

साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहा, “इस घटना के बाद हम दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. ऐसा लगा कि कुछ बिगड़ तो नहीं गया लेकिन, लगभग 6 महीने पहले ही फिर से हमने बात करना शुरु किया. हमारे बीच अब सबकुछ ठीक है.” बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल देखने एबी डिविलियर्स भी आए थे. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को हराकर खिताब जीता. डिविलियर्स भी विराट कोहली के साथ ट्रॉफी भी उठाया था.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: इंग्लैंड में सभी टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? इस वजह से मुश्किल में पड़ सकती है टीम इंडिया

यह भी पढ़ें:  इंग्लैंड में शार्दुल ठाकुर ने लगाया शतक, 122 रन बनाकर लौटे नाबाद, प्लेइंग-11 में पक्की हुई जगह!

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi विराट कोहली ab de villiers
      
Advertisment