/newsnation/media/media_files/2025/12/14/aaron-george-score-85-runs-against-pakistan-in-under-19-asia-cup-2025-2025-12-14-14-09-11.jpg)
aaron george score 85 runs against pakistan in under-19 asia cup 2025
Under-19 Asia Cup 2025: अंडर-19 एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को शुरुआत भले ही अच्छी न मिली हो, लेकिन अब टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच रही है. भले ही इस मैच में वैभव सूर्यवंशी कुछ खास न कर सके हो और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन, उनके साथी खिलाड़ी एरोन जॉर्ज ने कमाल की बल्लेबाजी खेली. भले ही जॉर्ज शतक से चूक गए, लेकिन उनकी ये पारी तब आई, जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा इसकी जरूरत थी और एक छोर से लगातार विकेट भी गिर रहे थे.
एरोन जॉर्ज ने खेली शानदार पारी
पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने अगर किसी भारतीय बल्लेबाज ने दम दिखाया है, तो वो कोई और नहीं एरोन जॉर्ज रहे. जॉर्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और 85 रन बनाए. एरोन ने परिस्थितियों को समझकर बल्लेबाजी की और पूरा धैर्य दिखाया. उन्होंने 88 गेंदों का सामना किया, जिसमें 85 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस दौरान जॉर्ज के बल्ले से 12 चौके और 1 छक्का निकला. हालांकि, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि इस बल्लेबाज को आउट करने के लिए फरहान यूसफ ने कमाल का कैच लपका.
Elegance in elevation 👌
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 14, 2025
Ayush Mhatre & Aaron George showcasing their skillset.
Watch #INDvPAK at the #DPWorldMensU19AsiaCup2025 LIVE NOW, on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV! #SonySportsNetwork#SonyLIVpic.twitter.com/ElmvnfI6Fq
वैभव सूर्यवंशी के आउट होने के बाद गिरते गए विकेट
पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका वैभव सूर्यवंशी के रूप में लगा था. पिछले मैच में 171 रन बनाकर आए वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. वैभव के बाद एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन दूसरे छोर पर जॉर्ज ने अपना विकेट संभालकर रखा था. भले ही वह शतक से चूक गए हो, लेकिन उन्हीं की बदौलत टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ रही है.
ये भी पढ़ें: IND U19 VS PAK U19 LIVE UPDATES: भारत की आधी टीम लौटी पवेलियन, 200 के पार भारत का स्कोर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us