पुलिस के हत्थे चढ़े ये 5 भारतीय क्रिकेटर्स, गिरफ्तार होने के बाद काटी सजा, जानिए पूरा मामला

Cricketers Arrested by Police: आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और उन्हें सजा भी मिली.

Cricketers Arrested by Police: आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया और उन्हें सजा भी मिली.

author-image
Ashik Kumar
New Update
S. Sreesanth

S. Sreesanth Photograph: (instagram/ S. Sreesanth)

Cricketers Arrested by Police: क्रिकेट का खेला भारत में लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. यहां लोगो क्रिकेटर्स को पूजते हैं. सचिन, धोनी और कोहली इसके ताजा उदाहरण है. इन खिलाड़ियों को उनके फैंस भगवान की तरह पूजते हैं. ऐसे में अगर देश में जब किसी क्रिकेटर को कोई गलत काम करते हुए देखा जाता है या वो पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं तो, क्रिकेट प्रेमियों की भावनाएं आहात होती है. आज हम आपको एक ताजा मामले के साथ-साथ कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए हैं. 

Advertisment

1 - जैकब मार्टिन

ताजा किस्सा भारत के पूर्व क्रिकेटर जैकब मार्टिन से जुड़ा हुआ है. वडोदरा में मंगलवार को शराब के नशे में जैकब मार्टिन अपनी कार चला रहे थे. उन्होंने सड़क के करीब खड़ी तीन कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस पूरी घटना के कुछ घंटे बाद ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उनकी एमजी हेक्टर एसयूवी (MG Hector SUV) को जब्त कर लिया. 

बता दें कि, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. मार्टिन के ऊपर 2011 में मानव तस्करी के आरोप भी लगे हैं. उन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा इस मामले में तब गिरफ्तार भी किया गया था. जैकब भारत के लिए 10 वनडे मैचों में 158 रन बनाए हैं. वो सचिन तेंदुलकर के साथ ड्रेसिंग रूप का हिस्सा रहे हैं. 

2 - एस श्रीसंत

भारत के 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत भी हवालात की हवा खा चुके हैं. उन्हें आईपीएल स्पॉट-फिक्सिंग के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जेल की हवा खिलाई थी.

साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग स्पॉट-फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोप में दिल्‍ली पुलिस ने श्रीसंत को गिरफ्तार किया था. इनके साथ अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. उनके नाम 169 अंतरराष्ट्रीय विकेट दर्ज हैं.

3 - अमित मिश्रा 

टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं. उन्हें बेंगलुरु पुलिस ने यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया था. मिश्रा पर एक महिला ने होटल के कमरे में उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.आईपीसी की धारा 354 और 328 के तहत केस दर्ज हुआ था. इसके साथ ही उनकी पत्नी भी उन पर मारपीट का केस दर्ज कर चुकी है. 

4 - विनोद कांबली 

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली 2015 में हवालात की हवा खा चुके हैं. उन्होंने पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तब उनकी नौकरानी ने उनके खिलाफ पैसा मांगने पर मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी. 

5 - वजोत सिंह सिद्धू 

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान के नेता नवजोत सिंह सिद्धू साल 1988 में जेल की हवा खा चुके हैं. एक पार्किंग विवाद में सिद्धू के हाथों एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और 10 साल की सजा सुनाई गई थी. उन्होंने ये सजा जेल में काटी थी. 

ये भी खबर पढ़ें : IPL 2026 की तैयारी हुई शुरू, इस फाइनलिस्ट टीम का स्टार्ट हुआ ट्रेनिंग कैंप, जानिए पूरी डिटेल

S Sreesanth jacob martin
Advertisment