IPL 2026 की तैयारी हुई शुरू, इस फाइनलिस्ट टीम का स्टार्ट हुआ ट्रेनिंग कैंप, जानिए पूरी डिटेल

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की मजबूत मानी जाने वाली फाइनलिस्ट टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपनी कमर कर ली है. टीम ने खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित किया है.

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास की मजबूत मानी जाने वाली फाइनलिस्ट टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपनी कमर कर ली है. टीम ने खिलाड़ियों के लिए कैंप आयोजित किया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Punjab Kings

Punjab Kings Photograph: (X/Punjab Kings)

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत में अभी काफी समय बाकी है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत मार्च के अंतिम सप्ताह में या फिर अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में होने की संभावना है. उससे पहले आईपीएल की एक फाइनलिस्ट टीम ने अपनी कमर कस ली है. उसके खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है, जिससे वो इस बार ट्रॉफी पर कब्जा कर सकें. ये टीम कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स है. 

Advertisment

पंजाब किंग्स ने लगाया ट्रेनिंग कैंप

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के स्वामित्व वाली पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 की शुरुआत से बहुत पहले ही 5 दिन का ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया है. इस कैंप में युजवेंद्र चहल, शशांक सिंह, प्रियांश आर्य, सूर्यांश शेडगे, पायला अविनाश, विशाल निषाद और प्रवीण दुबे शामिल हुए. 

पंजाब ने IPL 2025 के फाइनल में बनाई थी जगह

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले यानी आईपीएल 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहां अय्यर की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार मिली थी. इसके साथ ही आरसीबी ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी जीती थी. 

युजवेंद्र चहल ने भी लिया प्री-ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा

इस बार श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल 2026 का टाइटल अपने नाम करना चाहेगी, जिसके लिए उनके खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाप ने कमर कस ली है. कैंप में युजवेंद्र चहल जैसे सीनियर और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का जुड़ना युवा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद होगा.

पंजाब किंग्स का पूरा स्क्वाड 

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरज़ई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, वैशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद. कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शियस, प्रवीण दुबे, विशाल निषाद.

ये भी पढ़ें :T20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी किस धातु से बनी है, जानिए इसकी किमत, वजन और जयपुर से कनेक्शन?

punjab-kings IPL 2026
Advertisment