IND vs ENG: बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है. भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 336 रनों से हराकर ये जीत हासिल की है. इस मैदान पर ये भारत की पहली टेस्ट जीत है. तो आइए आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को बर्मिंघम में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के 5 सबसे बड़े हीरो
1- शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ खेले एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में शुभमन गिल ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए और दूसरी पारी में उन्होंने 161 रन बनाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. गिल ने इस टेस्ट मैच में 430 रन बनाए और उनके इस स्कोर की बदौलत ही भारत ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का टारगेट सेट किया था. गिल को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा है.
2- यशस्वी जायसवाल
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी भारत की जीत के हीरो रहे. उन्होंने पहली पारी में 107 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली. वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी ने 28(22) रन की पारी भी खेली. इस तरह गिल ने भी भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
3- मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भारत की जीत के हीरो हैं, जिन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लिए और दूसरी पारी में एक विकेट लिया. इस तरह सिराज ने इस टेस्ट में 7 विकेट लिए.
4- आकाशदीप
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 608 रनों का लक्ष्य रखा था. इंग्लैंड की टीम आगे बढ़ने की पूरी कोशिश भी कर रही थी, लेकिन आकाशदीप के फाइव विकेट हॉल ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट आकाशदीप ने ही लिए. पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5, इस तरह इस टेस्ट में आकाशदीप ने कुल 9 विकेट अपने खाते में दर्ज किए और वह भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बड़े हीरो रहे.
5- रवींद्र जडेजा
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में 137 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली और दूसरी पारी में भी उन्होंने 118 गेंदों पर 69 रनों की अहम पारी खेली. जड्डू की इन पारियों में भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, इसलिए वह भी इस ऐतिहासिक जीत के बड़े हीरो रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया ने चकनाचूर किया बर्मिंघम का 'गुरुर', इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतकर रचा इतिहास