विंडीज ने श्रीलंका को हराकर जीती सीरीज, फैबियन एलेन की तूफानी पारी 

WIvsSL T20 Series : वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को कूलीड्ज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली.मैच जब अपने आखिरी दो ओवर में पहुंचा तो वेस्‍टइंडीज को दो ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Kieron Pollard 6 sixes

Kieron Pollard 6 sixes ( Photo Credit : IANS)

WIvsSL T20 Series : वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को कूलीड्ज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में तीन विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. श्रीलंका की टीम के कप्‍तान एंजलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश चांदीमल के 46 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 54 और आशेन बंडारा के 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 44 रन की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 131 रन का स्कोर बनाया. वेस्‍टइंडीज की जीत में फैबियन एलेन का बड़ा योगदान रहा. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : INDvsENG T20 Series में कब और कहां होंगे मैच, पूरी टीम इंडिया भी जान लीजिए 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने 19 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाकर मैच जीत लिया. विंडीज की ओर से लेंडल सिमंस ने 18 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 26 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से चांदीमल और बंडारा के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. विंडीज की तरफ से फैबियन एलेन, केविन सिनक्लेयर, जैसन होल्डर और ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिया. विंडीज की पारी में निकोलस पूरन ने 23, एविन लुइस ने 21 और क्रिस गेल ने 13 रन बनाए जबकि एलेन 21 और होल्डर 14 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें : IPL 2021:  Royal Challengers Bangalore कब और कहां खेलेगी अपने मैच, जानिए पूरा शेड्यूल

मैच जब अपने आखिरी दो ओवर में पहुंचा तो वहां से वेस्‍टइंडीज को दो ओवर में जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी. वेस्‍टइंडीज की टीम के सभी बड़े बल्‍लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और लग रहा था कि श्रीलंका की टीम यहां से मैच जीत जाएगी, लेकिन तभी वेस्‍टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी फैबियन एलन ने शानदार बल्‍लेबाजी शुरू कर दी. जो 21 रन टीम को दो ओवर में चाहिए थे, वो फैबियन एलन ने एक ही ओवर यानी छह गेंद में ही बना दिए और टीम को न केवल मैच जिता दिया, बल्‍कि सीरीज भी वेस्‍टइंडीज के नाम हो गई. वैसे ये सीरीज वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान कीरोन पोलार्ड की ओर से छह गेंद में मारे गए छह छक्‍कों और अकिला धनंजया की है्ट्रिक के कारण याद की जाएगी. 

Source : IANS/News Nation Bureau

SL VS WI WI vs SL
      
Advertisment