यूक्रेन सॉकर टीम में कोरोना वायरस के 25 पॉजिटिव मामले, आइसोलेशन में रखे गए सभी पीड़ित

यूक्रेन की एक फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों और स्टाफ में से कोरोना वायरस के 25 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
corona

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

यूक्रेन की एक फुटबॉल टीम में खिलाड़ियों और स्टाफ में से कोरोना वायरस के 25 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. यूक्रेन फुटबॉल संघ ने कहा कि कारपाटी एलविव टीम में 65 लोगों की जांच करायी गयी थी लेकिन किसी भी खिलाड़ी या स्टाफ का नाम नहीं बताया गया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम घोषित की, तीन खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम

यूक्रेन लीग पिछले हफ्ते बहाल हुई थी. इस टीम का पहला मैच संदिग्ध मामलों के कारण रद्द हो गया था और अब लीग को दो और मैचों के लिये स्थगित कर दिया गया है. टीम ने कहा कि पॉजिटिव आये हर व्यक्ति को पृथकवास में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- ENG vs WI: 8 जुलाई से शुरू होगी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज, पत्नी की डिलीवरी को देखते हुए जो रूट के खेलने पर संशय

करपाटी के खिलाड़ी इगोर नाजारिना ने यूक्रेन टीवी चैनल ‘फुटबॉल’ को बताया कि उन्हें नहीं लगता कि क्लब में किसी में भी कोविड-19 के लक्षण थे.

Source : Bhasha

Sports News Football News coronavirus news Ukraine News coronavirus ukraine
      
Advertisment