2027 वर्ल्ड कप से बाहर होगी इंग्लैंड? 2019 की चैंपियन के ऊपर मंडराया बड़ा खतरा, जानें क्या है समीकरण

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऊपर आईसीसी विश्व कप 2027 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इसका कारण उनका खराब प्रदर्शन है. हाल ही में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार गई.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऊपर आईसीसी विश्व कप 2027 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इसका कारण उनका खराब प्रदर्शन है. हाल ही में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज हार गई.

author-image
Raj Kiran
New Update
2019 world cup champion England in danger of getting out from icc wc 2027

2027 वर्ल्ड कप से बाहर होगी इंग्लैंड? 2019 की चैंपियन के ऊपर मंडराया बड़ा खतरा, जानें क्या है समीकरण Photograph: (X)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. तीन मैचों की सीरीज में हैरी ब्रूक की अगुवाई वाली टीम 0-2 से पिछड़ने पर मजबूर हो गई.

Advertisment

जिसके साथ इंग्लिश टीम के ऊपर 2027 विश्व कप के डायरेक्ट क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. 2019 विश्व कप चैंपियन टीम का पिछले कुछ समय से एकदिवसीय फॉर्मैट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन

2023 वर्ल्ड कप के बाद से ओडीआई प्रारूप में इंग्लैंड के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है. यह टीम आयरलैंड से भी नीचे हैं. इंग्लिश टीम ने कुल 21 मुकाबले खेले हैं. जिसमें केवल सात मैचों में उन्हें जीत मिली. वहीं अन्य 14 मैचों में इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. उनका जीत प्रतिशत केवल 33.33 है. उनसे ऊपर आयरलैंड का जीत प्रतिशत 41.66 है. जिन्होंने 14 में से पांच मैच जीते हैं. 

पहले नंबर पर श्रीलंका है. जिन्होंने 28 में से 19 मैचों में जीत हासिल की है. टीम इंडिया उनके बाद दूसरे नंबर पर मौजूद है. उन्होंने 14 में से 10 मैच जीते हैं. उनका जीत प्रतिशत 71.42 है. इंग्लैंड से नीचे केवल बांग्लादेश व जिम्बाब्वे है. बांग्लादेशी टीम का जीत प्रतिशत 29.41 है. जिम्बाब्वे का जीत प्रतिशत 21.42 है.

ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से किया कमाल, दलीप ट्रॉफी में महज इतनी गेंदों पर जड़ दिए 64 रन

डायरेक्ट क्वालिफिकेशन पर खतरा

साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में खेले जाने वाले 2027 विश्व कप में कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. वहीं आठ टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई करेंगी. जिसका फैसला आईसीसी रैंकिंग के आधार पर होगा. साथ ही साउथ अफ्रीका व जिम्बाब्वे मेजबान होने के नाते निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में शिरकत करेंगी. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय आठवें पायदान पर हैं. उनके पास अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए अभी भी लंबा वक्त शेष है.

साउथ अफ्रीका के हाथों हारी

इंग्लैंड इस समय अपने घर में साउथ अफ्रीका के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही है. दोनों टीमें तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. साउथ अफ्रीकी टीम श्रृंखला में 2-0 से आगे है. दूसरा वनडे पांच रनों से हारते ही इंग्लिश टीम ने सीरीज गंवा दी.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में डेब्यू करने वाले अंशुल कंबोज की शानदार गेंदबाजी, दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में चटका दिए इतने विकेट

ENG VS SA icc world cup 2027 World Cup harry brook england team England Cricket Team England
Advertisment