IND vs ENG: 2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होगा. एक ओर भारत इसे जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी, तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम सीरीज की बढ़त को 2-0 में बदलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि मुकाबले के पहले दिन बर्मिंघम का मौसम कैसा रहने वाला है.
कैसा रहेगा बर्मिंघम का मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले बर्मिंघम टेस्ट मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. एकु वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक, 2 जुलाई बुधवार को बारिश हो सकती है और क्लाउड कवर 86% रहने वाला है. सुबह के वक्त बारिश की प्रिडिक्शन 60% है. जबकि दोपहर में 55% बारिश की संभावना है.
ऐसे में कहा जा सकता है कि बर्मंघम का मौसम मैच के पहले दिन को प्रभावित कर सकता है. मगर, ये भी सच है कि इंग्लैंड का मौसम बदलता रहता है, इसलिए फैंस यही दुआं करेंगे कि बारिश अगर हो, तो जल्द ही बादल छंट जाएं और फिर से मैच शुरू हो जाए.
टीम इंडिया को सुधारनी होंगी गलतियां
इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर वह जीत तक नहीं पहुंच सकी और 5 विकेट से मैच हार गई. अब यदि टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट जीतना है, तो सबसे पहले अपनी फील्डिंग सुधारनी होगी. पिछले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने लगभग 10 कैच छोड़े थे, जो हार की एक बड़ी वजह रही. इसके अलावा पुछल्ले बल्लेबाजों को भी बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभानी होगी.
इंग्लैंड कर चुकी है प्लेइंग-11 का ऐलान
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट के लिए खास तैयारी कर रहे सारे भारतीय गेंदबाज, BCCI ने दिखाई झलक
ये भी पढ़ें: 2 साल के लिए जिसे किया बैन, वही इंग्लिश खिलाड़ी कर रहा आईपीएल की तारीफ, बोला- 'IPL बेस्ट टूर्नामेंट है'