आखिरी गेंद पर जीत के लिए चाहिए थे 4 रन, फिर 19 वर्षीय खिलाड़ी ने इस अंदाज में दिलाई टीम को जीत, VIDEO वायरल

BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में जब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, तब 19 साल के खिलाड़ी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

BBL 2025-26: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में जब आखिरी गेंद पर जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी, तब 19 साल के खिलाड़ी ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.

author-image
Roshni Singh
New Update
BBL

BBL

BBL 2025-26: बिग बैश लीग का 26वां मुकाबला बुधवार, 7 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया. यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा और आखिरी गेंद पर इसका नजीता निकला. 19 वर्षीय ओलिवर पीके (Oliver Peake) ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स को जीत दिलाई. बता दें कि ओलिवर पीके ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के कप्तान हैं और BBL में धमाल मचा रहे हैं. 

Advertisment

ओलिवर पीके ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को दिलाई जीत

पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए आखिरी ओवर आरोन हार्डी ने फेंकी. पारी के आखिरी गेंद पर मेलबर्न रेनेगेड्स को जीत के लिए 4 रनों की जरूरत थी. ऐसे स्थिति में अनुभवी खिलाड़ी भी नर्वस हो जाते हैं और शॉट लगाने से चूक जाते हैं, लेकिन ओलिवर पीके ने ऐसा नहीं किया. इस युवा खिलाड़ी ने वाइड की तरह जाकर फाइन लेग में शॉट खेला. हालांकि ये रिस्की था, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया और गेंद का बल्ले से अच्छा संपर्क हुआ, उन्होंने शॉट खेला और गेंद सीधे छक्के के लिए गई. इस तरह मेलबर्न रेनेगेड्स को 4 विकेट से जीत मिली. 

ओलिवर पीके ने इस मैच में 30 गेंदों पर 42 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 4 चौका निकला. उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. 

127 रनों पर सिमट गई थी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत बेहद ही खराब रही. टीम ने 49 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. टीम के 5 बल्लेबाज डबल डिजिट का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. पर्थ टीम के लिए आरोन हार्डी ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए गुरिंदर संधु ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि हस्सन खान को 2 विकेट मिली. वहीं विल सदरलैंड और जेसन बेहरेनडोर्फ को 1-1 सफलता मिली. 

यह भी पढ़ें:  बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को PSL में कितना मिलेगा पैसा? KKR ने 9.20 करोड़ में टीम में किया था शामिल

bbl Big Bash League
Advertisment