आज ही के दिन 1975 में भारत ने जीता था अपना पहला वनडे (Oneday), जानें वो यादगार पल

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को पूरे मैच में दबाव बनाए रखा. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 55.3 ओवर में पूर्वी अफ्रीकी टीम को सिर्फ 120 रन पर समेट दिया.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Sunil Gavaskar

Sunil Gavaskar ( Photo Credit : File)

India win First oneday in 1975 : आज के ही दिन वर्ष 1975 में भारत (Team India) ने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (Oneday international) में अपनी पहली जीत हासिल की थी. भारत ने इंग्लैंड (England) के हेडिंग्ले में उद्घाटन क्रिकेट विश्व कप मैच के ग्रुप ए में पूर्वी अफ्रीका (East Africa) को हराकर पहला मैच जीता था. जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला एकदिवसीय मैच में भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ 202 रन की शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत का सामना पूर्वी अफ्रीकी टीम से होना था.

Advertisment

यह भी पढ़ें : उमरान मलिक की शोएब अख्तर से तुलना सलमान को नहीं आ रही रास, कही गजब की बात

टॉस जीतकर पूर्वी अफ्रीका (East Africa) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को पूरे मैच में दबाव बनाए रखा. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने 55.3 ओवर में पूर्वी अफ्रीकी टीम को सिर्फ 120 रन पर समेट दिया. जवाहिर शाह (37) और रमेश सेठी (23) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया. 

उस समय वनडे क्रिकेट 60 ओवर का होता था, जिसमें प्रत्येक गेंदबाज को अधिकतम 12 ओवर करने की इजाजत थी. ईस्ट अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बैटिंग चुनी, लेकिन भारतीय पेसरों मदन लाल (Madal Lal) और सैयद आबिद अली ने ईस्ट अफ्रीका का टॉप ऑर्डर ढहा दिया और दोनों ने मिलकर 5 विकेट झटके. वहीं बिशन सिंह बेदी (Bishan singh Bedi) ने भी अपनी गेंदबाजी से जादू बरकरार रखा. हालांकि उन्हें एक विकेट ही मिल सका. उन्होंने 12 ओवर के स्पेल में केवल छह रन दिए और आठ मेडन दिए. बाद में 121 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय के बल्लेबाजों के लिए इतना कम स्कोर पाना मुश्किल नहीं था. इस मैच में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने नाबाद 65 और फारुख इंजीनियर (farokh engineer) की नाबाद 54 रन की पारी खेली. इस दोनों बल्लेबाजों की बदौलत भारत ने यह मैच आसानी से जीत लिया. भारत टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में न्यूजीलैंड से हारकर अगले दौर में नहीं पहुंच सका. फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 17 रन से हराते हुए पहला वर्ल्ड कप (First world cup) जीत लिया. 

भारत की पहली वनडे जीत ओपनर सुनील गावस्कर india vs east africa odi india first india win India register first odi win sunil gavaskar India 1975 world cup टीम इंडिया 1975 वर्ल्ड कप 11 June 1975 Team India on this day in 1975
      
Advertisment