/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/04/indian-cricke-1659576153-17.jpg)
Indian Women's Cricket Team ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बुधवार (3 अगस्त) को खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम ने बारबाडोस को 100 रनों से शिकस्त दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
Indian Women's Cricket Team ( Photo Credit : Social Media)
Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बुधवार (3 अगस्त) को खेले गए मैच में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) ने बारबाडोस (Barbados) को 100 रनों से शिकस्त दिया. भारतीय टीम (Team India) की ओर से जेमिमाह रोड्रिगेज ने नाबाद अर्धशतक बनाया. वहीं गेदबाजी में रेणुका सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 10 रन देकर 4 विकेट चटकाया. मेघना सिंह, स्नेह राणा और राधा यादव को खाते एक-एक विकेट गया. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
भारत के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 62 रन ही बना सकी. बारबाडोस के लिए नाइट ने सबसे ज्यादा 16 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों का सामना करते हुए एक चौकी की मदद से 16 रन बनाए. कप्तान मैथ्यूज ने महज 9 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गईं. त्रिशना होल्डर 6 रन बनाकर आउट हुई. इस तरह बारबाडोस की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 62 रन ही बना सकी और उन्हें मैच में 100 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: IND vs WI 2022 : इस बड़े खिलाड़ी से परेशान हैं रोहित और द्रविड़!
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए. जेमिमाह रोड्रिगेज ने नाबाद 56 रनों की शानदार पारी खेला. इस दौरान उन्होंने चौकों और एक छक्के लगाया. ओपनर शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों में 43 रन बनाए. जिसमे 7 चौके और एक छक्का शामिल था. स्मृति मंधाना 5 रन बनाकर आउट पवेलियन वापस लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना खाते खोले अपना विकेट गंवा बैठी. दीप्ति शर्मा ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए. वहीं तानिया भाटिया 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.