भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

IND vs WI 2022 : इस बड़े खिलाड़ी से परेशान हैं रोहित और द्रविड़!

IND vs WI 2022 : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

IND vs WI 2022 : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
india vs west indies shreyas iyer upfates news asia cup 2022

india vs west indies shreyas iyer upfates news asia cup 2022( Photo Credit : Twitter)

IND vs WI 2022 : भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ T20 सीरीज खेल रही है. जिसमें टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. तीन मुकाबलों में भारतीय टीम दो मुकाबले जीतकर 2-1 से आगे चल रही है. सीरीज का चौथा मुकाबला 6 तारीख को खेला जाएगा और उम्मीद करते हैं कि तीसरा मुकाबला भारत अपने नाम करके अजय बड़त हासिल कर ले. टीम तो अच्छा खेल रही है पर एक खिलाड़ी ऐसा है जिसने रोहित और राहुल के नाक में दम कर रखा है. सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी धूम मचा रहे हैं वहीं यह शानदार खिलाड़ी रन बनाने के लिए जूझ रहा है.

Advertisment

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है श्रेयस अय्यर. अय्यर वो कमाल नहीं कर पा रहे हैं जिसके लिए ये खिलाड़ी जाना चाहता है. T20 का महारथी यह खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ रन बनाने में बहुत पीछे है. बल्ला रन बनाना ही जैसे भूल गया हो. कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में इस दमदार खिलाड़ी को बाहर कर सकते हैं और अगर अय्यर को बाहर किया जाता है तो वर्ल्ड कप और एशिया कप में जगह बनानी मुश्किल हो सकती है.

अब ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि अगर अय्यर टीम से बाहर होते हैं तो टीम के अंदर उनकी जगह कौन आएगा. रविंद्र जडेजा को रोहित शर्मा ने तीसरे टी20 से रेस्ट दिया था. तो रविंद्र जडेजा की वापसी टीम इंडिया में हो सकती है. वहीं दीपक हुड्डा जो शानदार बल्ले से रन निकाल रहे हैं उनको टीम में शामिल किया जा सकता है और किया जाना भी चाहिए क्योंकि जो खिलाड़ी अपनी शानदार फॉर्म में होता है तो उसको ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने चाहिए. अब देखने वाली बात होती है कि रोहित शर्मा अय्यर को एक और मौका देते हैं या फिर टीम से बाहर करते हैं.

asia-cup Sourav Ganguly on asia cup ipl 2022 shreyas iyer u-19 Asia cup shreyas iyer debut test Shreyas Iyer in IPL
      
Advertisment