logo-image

CWG 2022: 4x400 मीटर रिले के फाइनल में पहुंचे भारतीय पुरुष टीम

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को भारतीय रिले पुरूषों की टीम ने कमाल कर दिया है. पुरुषों की टीम ने 4x400 मीटर रिले के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पुरुषों की टीम ने 3:06.97 मीनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

Updated on: 05 Aug 2022, 07:33 PM

नई दिल्ली:

CWG 2022: बर्मिंघम (Birmingham) में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में शुक्रवार को भारतीय रिले पुरूषों की टीम ने कमाल कर दिया है. पुरुषों की टीम ने 4x400 मीटर रिले (Relay) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. पुरुषों की टीम ने 3:06.97 मीनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं दूसरी भारतीय रेसलर (Wrestler) अंशु मलिक (Anshu Malik) ने क्लटर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की इरीन सायमयोनिडिस को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. उन्होंने  57 किलोग्राम भारवर्ग में सायमयोनिडिस को 10-0 से हराया. अंशु मलिक एक मिनट से भी कम समय में मैच को जीत लिया. 

इसके अलावा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने 62 किलोग्राम भारवर्ग में इंग्लैंड (England) की बारनेस को बुरी तरह हराया. उन्होंने क्वाटरफाइनल मैच जीतने के लिए सिर्फ 70 सेकंड का समय लगाया. किदांबी श्रीकांत ने भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में श्रीलंका (Sri Lanka) के दमिंदु अबे को निक्रामा को 21-9, 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की.  

यह भी पढ़ें: CWG 2022: 'मुझे उसकी कमी खल रही', नीरज चोपड़ा के नहीं खेलने से निराश हैं पाक के अरशद नदीम

इसके अलावा भारतीय टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता भावना पटेल पैरा टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंच गईं है. उन्होंने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के सू बेली को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. भावना पटेल ने महिला एकल वर्ग में फिजी की अकानिकी लाटू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची थी. उन्होंने लाटू को 3-5 के मैच में 11-1, 11-5, 11-1 से हराया था. 

यह भी पढ़ें: Shakib al Hasan: विवादों में फिर घिरे शाकिब अल हसन, बीसीबी कराएगी जांच