/newsnation/media/media_files/zmJ8Rj53Pxi1rYuAnG04.jpg)
चेन्नई टेस्ट में किस तरह की पिच पर खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का मैच? (Twitter)
IND vs BAN Test Series 2024:भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का 19 सितंबर से आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मैच चेन्नई में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया ने बैटिंग से लेकर बॉलिंग और फील्डिंग में भी अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुटी है. वहीं पिछले दिनों चेन्नई में लाल मिट्टी की पिच पर खूब चर्चा हुई. क्रिकेट में ज्यादातर लाल और काली मिट्टी की पिच तैयार की जाती है, लेकिन इन दोनों में आखिर अंतर क्या है? चलिए जानते हैं.
लाल मिट्टी
लाल मिट्टी की पिच की बात करें तो ये पानी जल्दी सोख लेती है. आपने अक्सर देखा होगा कि टेस्ट मैचों में तीसरे और चौथे दिन के खेल तक पिच पर बड़ी-बड़ी दरार पड़ जाती है. लाल मिट्टी की पिच पर मुकाबले की शुरुआत में तो तेज गेंदबाजों को काफी उछाल मिलता है, लेकिन जैसे-जैसे मिट्टी में दरार आने लगती है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजी टर्न मिलने लगती है. पहले 2 दिन बल्लेबाजों का बोलबाला होता है, लेकिन फिर आखिरी 2-3 दिनों में स्पिन गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी दिखते हैं. भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा.
काली मिट्टी
वहीं काली मिट्टी की पिच की बात करें तो इसे जब तैयार की जाती है तो उसमें चिकनी मिट्टी की मात्रा अधिक इस्तेमाल की जाती है. लाल मिट्टी की तुलना में काली मिट्टी की पिच अधिक पानी सोखती है, जिसके कारण यह ज्यादा समय तक बिना दरार के टिकी रहती है. काली मिट्टी की पिच पर गेंद में असामान्य उछाल देखने को मिलता है, इसलिए बल्लेबाज शुरुआत में काफी संभल कर खेलते हैं. काली मिट्टी की पिच शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाजी के लिए मददगार साबित होती है.
यह भी पढ़ें: Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने 9 विकेट लेकर मचाई सनसनी, टीम को दिलाई पारी की जीत
यह भी पढ़ें: Asian Hockey Champions Trophy 2024: फाइनल में भारत की जीत तय, चीन के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड देख आप भी यही कहेंगे
यह भी पढ़ें: Asian Champions Trophy 2024 Final: कब-कहां और कैसे देखें भारत और चीन का फाइनल Live मैच, यहां मिलेगी सभी डिटेल्स